प्रियांशी व संध्या के खेल से लखनऊ ने सहारनपुर को हराया

Kanpur News – प्रियांशी व संध्या के खेल से लखनऊ ने सहारनपुर को हराया प्रियांशी व संध्या के खेल से लखनऊ ने सहारनपुर को हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 23 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रियांशी व संध्या के खेल से लखनऊ ने सहारनपुर को हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही तृतीय डॉ. गौरहरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ ने सहारनपुर को 110 रन से पराजित किया। लखनऊ की संध्या यादव को वूमैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कमला क्लब मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने 35 ओवर में छह विकेट पर 195 रन बनाए। टीम की ओर से प्रियांशी यादव ने 61 रन, सोनाली सिंह ने 52 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में मनीषा चौधरी को दो और कल्पना चौधरी को एक सफलता मिली। जवाब में सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन की पूरी टीम 26.1 ओवर में 85 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से वर्निका ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। गेंदबाजी में संध्या यादव ने तीन, अनवेषा चटर्जी व संध्या क्षेत्री ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।