परिचित की आवाज में बातकर होटल मालिक से 25 हजार ठगे

Kanpur News – परिचित की आवाज में बातकर होटल मालिक से 25 हजार ठगे परिचित की आवाज में बातकर होटल मालिक से 25 हजार ठगे

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 9 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
परिचित की आवाज में बातकर होटल मालिक से 25 हजार ठगे

कानपुर। नवाबगंज में साइबर अपराधी ने परिचित की आवाज में बातकर होटल मालिक से 25 हजार की ठगी कर ली। नटवरलाल ने मोबाइल पर क्रेडिट का फर्जी मैसेज भेज उन्हें शिकार बनाया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। आजाद नगर निवासी होटल मालिक दिलीप कुमार वलेचा की तहरीर के अनुसार, 23 अप्रैल को उनके पास से एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने एक परिचित राकेश महाजन की आवाज में फोन पर बातकर लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती होने की बात कही। इसके बाद शातिर ने एक नंबर से उनके खाते में रकम भेजने के बाद बताए गए नंबर में ट्रांसफर करने की बात कही।

फर्जी मैसेज के जाल में फंस चुके दिलीप ने उसको 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये निकासी का मैसेज देख उनके होश उड़ गए। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।