प्रधानमंत्री के आगमन पर बनेंगे पांच हेलीपैड, 25 पार्किंग स्थल
Kanpur News – प्रधानमंत्री के आगमन पर बनेंगे पांच हेलीपैड, 25 पार्किंग स्थल प्रधानमंत्री के आगमन पर बनेंगे पांच हेलीपैड, 25 पार्किंग स्थल

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित आगमन समारोह में 25 पार्किंग स्थल बनेंगे। 40 हजार लोगों के आगमन को देखते हुए 42 पानी के टैंकर लगेंगे। 32 मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। समारोह में वाहनों की पार्किंग को देखते हुए चारों तरफ जीटी रोड पर साइनेज लगाए जाएंगे, जिससे आने जाने वालों को भटकना न पड़े। सीएसए विवि में पांच हेलीपैड तैयार जा रहे हैं। 30 मई को सीएसए विवि में प्रस्तावित पीएम की जनसभा को लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार को रिव्यू किया। उन्होंने बताया कि पीएम के आगमन की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी हैं।
सभी पार्किंग सीएसए विवि और एचबीटीयू वेस्ट कैम्पस में ही बनेंगी। इसके अलावा कहीं पार्किंग नहीं बनाई जाएगी, जिससे लोगों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो। तीन पार्किंग ऊपर नीचे हैं, उनको समतलीकरण करने का काम शुरू करा दिया गया है। वहां पर मिट्टी को डाला जा रहा है। पूरे पंडाल से लेकर चारों तरफ टैंकर मौजूद रहेंगे। भीड़ को देखते हुए पार्किंग से लेकर पंडाल तक मोबाइल टॉयलेट लगवाए जा रहे हैं। वाहन खड़ा करने से लेकर बैठने तक, आने और जाने का साइनेज लगवाया जाएगा। यह सभी जिम्मेदारी नगर निगम के स्तर पर की जा रही है। सीएसए विवि के चारों तरफ सुबह और शाम सफाई को तेज किया गया है। 30 मई को सीएसए विवि के कुलपति कार्यालय के सामने मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा। वहीं कुछ दूरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हेलीकॉप्टर उतरेगा। पांच हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। इसमें तीन पीएम के लिए तैयार किए जा रहे हैं।