PM मोदी के स्वागत को दिल्ली से भागे-भागे केरल पहुंचे शशि थरूर

Written by:

Last Updated:

Shashi Tharoor Latest News: शशि थरूर ने पीएम मोदी का केरल में स्वागत किया और विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन पर गर्व जताया. पीएम मोदी केरल के दौरे पर हैं और बंदरगाह के चालू होने से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की…और पढ़ें

PM मोदी के स्वागत को दिल्ली से भागे-भागे केरल पहुंचे शशि थरूर

पीएम नरेंद्र मोदी से एयरपोर्ट पर मिले कांग्रेस सांसद शशि थरूर.

तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल में स्वागत करने पर खुशी जाहिर की. हालांकि, उन्हें यह लग रहा था कि वे समय पर केरल नहीं पहुंच पाएंगे. थरूर ने ‘एक्स’ पर लिखा,दिल्ली हवाई अड्डे पर देरी के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर उनका स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम में उतरने में कामयाब रहा. उनके आधिकारिक तौर पर विझिनजाम बंदरगाह के चालू होने का इंतजार कर रहा हूं, एक ऐसी परियोजना जिसके साथ शुरुआत से ही जुड़ा रहने पर मुझे गर्व है.”

पीएम मोदी दो मई को विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार शाम केरल पहुंचे हैं. तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में विमान से उतरने के बाद पीएम मोदी राजभवन की ओर रवाना हो गए. राजभवन जाते समय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे आम लोगों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता भी शामिल थे. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया. हवाई अड्डे के बाहर भीड़ ने “भारत माता की जय” और “नरेन्द्र मोदी की जय” के नारे लगाकर उनका स्वागत किया.

बंदरगाह के चालू होने से केरल को वैश्विक समुद्री मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं नौवहन में भारत की भूमिका में बदलाव की उम्मीद है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) द्वारा विकसित गहरे पानी का बंदरगाह सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत बनाया गया था. यह परियोजना 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरी हुई. सफल परीक्षण के बाद, बंदरगाह को पिछले साल चार दिसंबर को वाणिज्यिक कमीशनिंग प्रमाणपत्र मिला.

homenation

PM मोदी के स्वागत को दिल्ली से भागे-भागे केरल पहुंचे शशि थरूर

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *