प्लेटफार्म बदलने से पटरी से जाने लगे यात्री
Kanpur News – कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर डीआरएम की विशेष ट्रेन के तीन घंटे खड़े रहने के कारण तीन ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने पड़े। इस स्थिति के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म से उतरकर पटरी…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 10 April 2025 02:08 AM

कानपुर। गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार को डीआरएम की विशेष ट्रेन परख के तीन घंटे खड़े होने के कारण तीन ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलना पड़ा। दोपहर करीब 12:30 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर खड़ी हो गई। जिस कारण प्लेटफार्म एक पर आने पर सूबेदार-जम्मू कटरा एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-टूंडला पैसेंजर सहित तीन ट्रेनों का प्लेटफार्म में बदलाव करना पड़ा। अचानक ट्रेनों के प्लेटफार्म दो और तीन में आने के कारण यात्रियों को मजबूरन पटरी से जाना पड़ा। इस दौरान जीआरपी के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन पकड़ने की जल्दी में यात्री नहीं माने।