पहलगाम हमले के 2 घंटे बाद कश्मीर की मस्जिदों से क्या बड़ा ऐलान
Last Updated:
Pahlgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मस्जिदों से ऐलान हुआ कि यह हमला इस्लाम और मानवता के खिलाफ है. कश्मीरियों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

हाइलाइट्स
- पहलगाम हमला इस्लाम और मानवता के खिलाफ है.
- कश्मीरियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया.
- मस्जिदों से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
पहलगाम में आतंकी हमले से जम्मू कश्मीर के लोग भी आहत हैं. इतना ही नहीं, कश्मीर की मस्जिदों से ऐलान किया गया. इस घटना की मजम्मत की गई. सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की गई. यह कश्मीर में बदली फिजां का एक और नमूना है. क्योंकि अब वहां आतंकियों के समर्थक नहीं दिखते. पहलगाम हमले के बाद वहां के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इसकी गूंज पाकिस्तान तक जरूर पहुंचेगी.
हमले के दो घंटे बाद कश्मीर की मस्जिदों से एक ऐतिहासिक ऐलान हुआ. कहा गया, पहलगाम हमला इस्लाम और मानवता के खिलाफ है. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह हमला कश्मीर की शांति और एकता को नष्ट करने की साजिश है. कश्मीर हमारा साझा घर है और हम इसे आतंकियों के हवाले नहीं होने देंगे. कश्मीर के धर्मगुरुओं ने टूरिस्टों के प्रतिएकजुटता दिखाई और सरकार से आतंकियों के सफाये की मांग की. उन्होंने कहा, ऐसे कायराना हमले करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan