पहलगाम अटैक में NIA के हाथ अहम सुराग, पाक को बेनकाब करने वाले क्या सबूत मिले?

Reported by:
Written by:

Last Updated:

India-Pakistan Tension | Pahalgam Terror Attack News: भारत-पाक के बीच जंग जैसे हालात हैं. पहलगाम अटैक के बाद पाक को भारत के हमले का डर सता रहा है. इस बीच एनआईए ने पहलगाम अटैक की रिपोर्ट में पाकिस्तान, आईएसआई और…और पढ़ें

पहलगाम अटैक में NIA के हाथ अहम सुराग, पाक को बेनकाब करने वाले क्या सबूत मिले?

पहलगाम टेरर अटैक में एनआईए की जांच रिपोर्ट तैयार. (फोटो क्रेडिट-Shutterstock)

हाइलाइट्स

  • NIA को पहलगाम अटैक में पाक की साजिश के सबूत मिले
  • पहलगाम अटैक में 26 टूरिस्टों की हत्या हुई थी
  • NIA की रिपोर्ट में लश्कर, ISI और पाक आर्मी का जिक्र

Pahalgam Terror Attack News: पहलगाम अटैक में अब पाकिस्तान बेनकाब होगा. पाकिस्तान और उसकी जाजूस एजेंसी आईएसआई ने ही आतंकियों ने ही पहलगाम अटैक करवाया. इसमें कोई शक नहीं. अब भारत उसके खिलाफ सबूत जुटा रहा है, ताकि उसे पूरी दुनिया के सामने रंगे हाथों बेनकाब किया जाए. इस दिशा में जांच एजेंसी एनआईए को बड़ी कामयाबी मिल गई है. जी हां, सूत्रों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो गई है. इस जांच रिपोर्ट में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी की साजिश के सबूत मिले हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 टूरिस्टों की हत्या की गई थी.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी वारदात की जांच रिपोर्ट में एनआईए ने करीब 150 लोगों के बयान ऑन रिकॉर्ड दर्द किए हैं. 3D मैपिंग और रिक्रिएशन के शुरुआती रिपोर्ट भी इस प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का हिस्सा हैं. एनआईए की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पीओके का जिक्र है. इसमें कहा गया कि आतंकी पीओके में अपने हैंडलर के संपर्क में थे. एनएआईए (NIA) DG के नेतृत्व में पहलगाम अटैक पर यह प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बनी है. इसे बहुत जल्द गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा.

एनआईए की रिपोर्ट में क्या?
इतना ही नहीं, नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की प्रारंभिक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि इस पहलगाम आतंकवादी हमले में सबसे बड़ी भूमिका ओवर ग्राउंड वर्करों की थी. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इन आवर ग्राउंड वर्करों के जितने भी कॉटेक्ट हैं, उनकी सूची बना ली गई है. अब उन पर प्रशासनिक और अदालती कार्रवाई की भी तैयारी हो रही है. एनआईए ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है. एनआईए की जांच रिपोर्ट जब सरकार को सौंपी जाएगी तो पाक की पोल-पट्टी खोलने के लिए सरकार इसे जारी करेगी. इसके बाद पाकिस्तान को इंटरनेशनल लेवल पर घेरा जाएगा.

एनआईए अब क्या करेगी?
सूत्रों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले का संबध जम्मू में 2023 में सेना काफिले पर हु़ए आतंकी हमले से हो सकता है. दोनों वारदात में लश्कर के हाथ होने की बात सामने आई है. एनआईए ने 20 से अधिक ओवरग्राउंड वर्कर्स को चिन्हित किया है. इनसे NIA की टीम गहन पूछताछ कर रही है. NIA की टीम जल्द ही लश्कर के 2 ओवर ग्राउंड वर्कर निसार अहमद हाजी और मुस्ताक हुसैन से पूछताछ कर सकती है. यह दोनों ओवर ग्राउंड वर्कर LeT आतंकियों की मददगार रहे हैं. 2023 में भाटा धुरिया और तोतागली में सेना के काफिले में आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की मददगार के तौर पर यह दोनों OGW के तौर पर गिरफ्तार हो चुके हैं.

homenation

पहलगाम अटैक में NIA के हाथ अहम सुराग, पाक को बेनकाब करने वाले क्या सबूत मिले?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *