पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े, इन राज्यों में महंगा हुआ फ्यूल, चेक करें अब किस भाव पर मिलेगा तेल

Petrol-Diesel Price Hike: नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। फ्यूल की कीमतों में ये बढ़ोतरी राज्य सरकारों द्वारा टैक्स में की गई बढ़ोतरी की वजह से हुई है। कर्नाटक सरकार ने मंगलवार से डीजल पर सेल्स टैक्स बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्य में डीजल की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 91.02 रुपये हो गई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद, 1 अप्रैल, 2025 से डीजल पर सेल्स टैक्स की दर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दी गई है।”
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्य सरकार ने किया फैसले का विरोध
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 4 नवंबर, 2021 से पहले कर्नाटक में डीजल पर सेल्स टैक्स की दर 24 प्रतिशत थी और कीमत 92.03 रुपये थी। पिछले साल 15 जून को कर्नाटक सरकार ने डीजल पर टैक्स की दर घटाकर 18.44 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की थी। बताते चलें कि कर्नाटक में तेल के दाम बढ़ने के बावजूद, राज्य में पड़ोसी राज्यों की तुलना में ईंधन की कीमतें कम हैं। तमिलनाडु के होसुर में ये 94.42 रुपये, केरल के कासरगोड में 95.66 रुपये, आंध्र प्रदेश के अनाथपुरा में 97.35 रुपये, तेलंगाना के हैदराबाद 95.70 रुपये और महाराष्ट्र के कागल में 91.07 रुपये है। कर्नाटक सरकार द्वारा डीजल पर टैक्स बढ़ाए जाने का काफी विरोध भी होने लगा है। एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्य सरकार को “मूल्य वृद्धि दानव” करार दिया।
जम्मू और कश्मीर में भी महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
वहीं दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर में भी 1 अप्रैल से पेट्रोल और डीजल दोनों महंगा हो गया है। जम्मू कश्मीर सरकार ने पेट्रोल और डीजल समेत एटीएफ और नेचुरल गैस पर भी टैक्स बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से जम्मू में पेट्रोल का भाव 0.79 रुपये बढ़कर 96.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव 1.80 रुपये बढ़कर 83.33 रुपये हो गया है। जबकि श्रीनगर में पेट्रोल का भाव 1.25 रुपये बढ़कर 100.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव 2.14 रुपये बढ़कर 86.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
India TV Hindi