पीपीएल में रॉयल लिजेंडर्स ने सुपर चार्जर्स को पांच विकेट से हराया

Kanpur News – पैकेजिंग प्रीमियर लीग (पीपीएल) का चौथा सीजन शुरू हुआ। पहले मैच में रॉयल लिजेंडर्स ने सुपर चार्जर्स को पांच विकेट से हराया। सुपर चार्जर्स ने 153 रन बनाए, जबकि रॉयल लिजेंडर्स ने 18 ओवर में 154 रन बनाकर…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 18 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
पीपीएल में रॉयल लिजेंडर्स ने सुपर चार्जर्स को पांच विकेट से हराया

पैकेजिंग प्रीमियर लीग (पीपीएल) के सीजन-4 का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। पहले मुकाबले में रॉयल लिजेंडर्स ने सुपर चार्जर्स को पांच विकेट से हराया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने पिच पर कई शॉट भी लगाए। कानपुर फ्लैक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित पीपीएल का पहला मुकाबला द स्पोर्ट्स हब में खेला गया। सुपर चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 153 रन बनाए। टीम की ओर से अभिनव शुक्ला ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में रॉयल लिजेंडर्स की ओर से अशफाक अहमद ने 3 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी रॉयल लिजेंडर्स ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से अंकुर ने 52 गेंद में 76 रन बनाए। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कपूर, हरविंदर सिंह लार्ड, संजीव पाठक, डॉ. एसके भट्टर, संदीप जैन, हेम कुमार जैन, गगनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।