पीएम मोदी ने टेस्‍ला चीफ एलन मस्‍क से की बात, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

Written by:

Last Updated:

PM Modi-Musk Talk: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सत्‍ता संभालने के बाद से ही लीक से हटकर कदम उठा रहे हैं. इसके तहत उन्‍होंने रेसिप्रोकल टैरिफ की पॉलिसी अपनाई जिससे पूरी दुनिया में टैरिफ वॉर छिड़ गई.

पीएम मोदी ने टेस्‍ला चीफ एलन मस्‍क से की बात, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

पीएम मोदी ने एलन मस्‍क से बात की है.

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्‍ला के प्रमुख एलन मस्‍क से बात की है
  • टैरिफ वॉर के बीच दोनों ने आपसी सहयोग बढ़ान पर चर्चा की है
  • डोनाल्‍ड ट्रंप की सरकार में एलन मस्‍क का रुतबा काफी ज्‍यादा है

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्‍ला के प्रमुख एलन मस्‍क से टेलीफोन पर बात की है. दोनों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पोस्‍ट शेयर कर यह जानकारी दी है. पीएम मोदी और एलन मस्‍क के बीच टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के मसलों पर बातचीत हुई है. बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा से अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार वॉशिंगटन का दौरा किया था. प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ ही पीएम मोदी अन्‍य टॉप लीडरशिप के साथ मुलाकात कर विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की थी. इस दौरान उन्‍होंने एलन मस्‍क से भी मुलाकात की थी.

पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर कर लिखा, ‘एलन मस्‍क से बातचीत हुई. इस दौरान विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस साल के शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी की यात्रा के दौरान जिन टॉपिक्‍स को हमने कवर किया था, बातचीत के दौरान उनपर भी चर्चा हुई. हमने टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में व्‍यापक संभावनाओं को देखते हुए सहयोग पर चर्चा की. इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग और साझेदारी बढ़ाने के प्रति भारत पूरी तरह से समर्पित है.’

बातचीत की टाइमिंग अहम
यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब भारत टैरिफ वॉर के सबसे बुरे नतीजों से बचने के लिए व्यापार समझौते पर पहुंचने को लेकर ट्रम्प सरकार के साथ बातचीत कर रहा है. व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि इस सौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा और दो से तीन सप्ताह के भीतर इसकी घोषणा की जाएगी. बता दें कि 26 प्रतिशत टैरिफ के साथ ट्रम्प ने भारत को सबसे खराब टैरिफ वाले देशों में शामिल कर दिया है. ताइवान (32 प्रतिशत), दक्षिण कोरिया (26 प्रतिशत) और जापान (24 प्रतिशत) पर भी इसी तर्ज पर टैरिफ लगया गया है. गौरतलब है कि मस्‍क ट्रम्प के बाद अमेरिका में सबसे शक्तिशाली राजनेता के रूप में उभरे हैं. मस्‍क ट्रंप सरकार और अन्‍य देशों के बीच ब्रिज का काम भी कर रहे हैं.

मस्‍क की उम्‍मीद
मस्क स्पेस कंपनी स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक हैं. मस्क कई सालों से टेस्ला और स्पेसएक्स के स्वामित्व वाली सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक के भारत में एंट्री के लिए जोर दे रहे हैं. हाल ही में भारतीय टेलीकॉम दिग्गज कंपनियों ने स्टारलिंक के साथ डील की है. हालांकि, स्टारलिंक को अभी तक देश में ऑपरेट करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है. इस सप्ताह की शुरुआत में स्टारलिंक के सीनियर अधिकारियों ने भारत का दौरा किया और कॉमर्स मिनिस्‍टर पीयूष गोयल से बातचीत की. यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने दूरसंचार विभाग के अधिकारी से भी बातचीत की या नहीं.

homenation

पीएम मोदी ने टेस्‍ला चीफ एलन मस्‍क से की बात, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *