पीएम दिखा सकते हैं सुरंगी रूट की मेट्रो को झंडी
Kanpur News – – इसी महीने एनओसी मिलने के बाद मेट्रो चलाने की तैयारी – सीएम कर चुके

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा के विस्तार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह शहर आ सकते हैं। यूपी मेट्रो की मांग पर मेट्रो ट्रेन को झंडी दिखाकर यात्री सेवा शुरू कराने के पीएम के आने के संकेत मिले हैं। हालांकि अभी अधिकृत सूचना नहीं मिली है। माना जा रहा है कि सीएमआरएस की एनओसी मिलने की जानकारी पीएमओ को देने के बाद पीएम का प्रोग्राम मिल सकता है। बता दें कि सुरंगी रूट के पांच स्टेशनों तक मेट्रो चुन्नीगंज से सेंट्रल तक इसी माह से चलनी है। बिठूर महोत्सव का समापन करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 मार्च को चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बिठूर में यह कहा था कि जल्दी ही कानपुर मेट्रो सेवा का विस्तार करते हुए दूसरे चरण का लोकार्पण करने जा रहे हैं। सीएमआरएस जनक कुमार गर्ग ने दो दिनों तक टीम के साथ सुरंगी रूट का सेफ्टी ऑडिट किया था। इसमें उन्होंने कुछ बारीकी विश्लेषण किया था, जिसे मेट्रो ने पूरा कर लिया है। मेट्रो ने पूरा कर दिया है, जल्द ही एनओसी मिलने की संभावना है।