पाकिस्तानी सेना बन रही भस्मासुर, भारत को लगातार 8वें दिन उकसाया

Live now

Written by:

Last Updated:

Pahalgam Attack India Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छोटे-छोटे बच्चों को जंग में खुद को बचाने का तरीका बताया जा रहा है, तो वहीं खैबर पख्तूनख्वां…और पढ़ें

पाकिस्तानी सेना बन रही भस्मासुर, भारत को लगातार 8वें दिन उकसाया

भारत के हमले के डर से पाकिस्तान में जंग की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. (PTI)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के गुनहगारों से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा. अमित शाह की इस चेतावनी ने पाकिस्तान की टेंशन को और बढ़ा दिया है. भारत के हमले के डर से वहां जंग की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में छोटे-छोटे बच्चों को जंग में खुद को बचाने का तरीका बताया जा रहा है, तो वहीं खैबर पख्तूनख्वां प्रांत तक में भारत के हमले से अलर्ट करने के लिए इमर्जेंसी सायरन लगाए गए हैं.

इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से एलओसी पर गोलीबारी की है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार 8वीं रात संघर्षविराम उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ’01 और 02 मई 2025 की दरम्यानी रात पाकिस्तानी सेना ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना के जवानों ने संयमित और आनुपातिक तरीके से जवाब दिया.’

May 2, 2025 09:52 IST

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : राजस्थान में पठान खान गिरफ्तार, ISI के लिए जासूसी का आरोप

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से पाकिस्तान में आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पठान खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पठान खान जैसलमेर के मोहनगढ़ का रहने वाला है. आरोप है कि वह बोर्डर के आस-पास की सैन्य गतिविधियां रिकार्ड कर आईएसआई को भेजता था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 2013 में पठान खान पाकिस्तान गया था, जहां उसे आईएसआई ने जासूसी की ट्रेनिंग दी थी.

May 2, 2025 09:11 IST

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : बिल से बाहर निकला जनरल असीम मुनीर, टैंक पर चढ़कर भारत के खिलाफ उगला जहर

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ (एपीपी) ने सेना प्रमुख के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘इसमें कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए कि भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित, दृढ़ और कड़ा जवाब दिया जाएगा.’ उन्होंने ‘टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज’ (टीएफएफआर) में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हालांकि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी पूरी है.’

May 2, 2025 08:57 IST

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम अटैक के बाद भारत के डर से पाकिस्तान ने बदला हाफिज सईद का ठिकाना

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : भारत के तीखे तेवरों से पाकिस्तान में खलबली मची है. इस बीच खबर है कि लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद को लाहौर के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले कैंट एरिया में शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, उसकी सुरक्षा में पाकिस्तान ने SSG के पूर्व पैरा कमांडो तैनात किए हैं. भारत की तरफ से हो रही लगातार कार्रवाइयों और पलटवार की चेतावनियों से डरा पाकिस्तान अब अपने आतंक के आकाओं को बचाने की कोशिश में जुट गया है.

May 2, 2025 08:46 IST

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स: पहलगाम हमले पर भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम हमले के बाद दुनिया भर से भारत को समर्थन मिल रहा है. अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर हमले पर गहरा शोक जताया और कहा कि अमेरिका भारत और उसके लोगों के साथ मज़बूती से खड़ा है. इस बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक धूर्त देश करार देते हुए कहा कि वो आतंकवाद को पालता-पोसता है और अब दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए. अमेरिका ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समर्थन देते हुए आतंक के ख़िलाफ़ जंग में साथ खड़े होने का भरोसा दिया है.

homenation

पाकिस्तानी सेना बन रही भस्मासुर, भारत को लगातार 8वें दिन उकसाया

Advertisement

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *