पाकिस्तान के हाथों खेल रही नेहा राठौर? देश के विरोध में कैसे बढ़ गईं इतना आगे

Written by:

Last Updated:

Neha Rathore Video Share By Pakistan: नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले पर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उन्होंने पहलगाम हमले पर सरकार पर निशाना साधा है, जिसे पाकिस्तान ने अपना हथियार बना रहा है. इस हमले के बा…और पढ़ें

पाकिस्तान के हाथों खेल रही नेहा राठौर? देश के विरोध में कैसे बढ़ गईं इतना आगे

नेहा सिंह राठौर का वीडियो पाकिस्तान द्वारा शेयर किया जा रहा है.

Neha Singh Rathore Video Share By Pakistan: पहलगाम में हिंदुओं का नरसंहार हुआ. धर्म पूछकर सीमा पार से आतंकियों द्वारा लोगों की हत्या की गई. पूरे देश में गुस्सा है. सरकार ने भी पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए कमर कस लिया है. पाकिस्तान में खाने की चीजों की संकट तो पहले से ही है, मगर भारत ने सिंधु समझौता रद्द करके पीने के पानी के लिए भी मोहताज कर दिया. मगर, ऐसे समय में कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भारत के खिलाफ ही आवाज उठा रहे हैं, जो पाकिस्तान के लिए हथियार बन रहा है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि नेहा सिंह राठौर के मुंह से निकले शब्द पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई के हैं. ये भारतीय

भारत की नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो पाकिस्तान की ओर शेयर की गई है, जो सरकार की नियत पर सवाल करता है और पाकिस्तान इसे भारत को बदनाम करने के लिए Quote & Share किया है. दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर वीडियो बनाया था. सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है, जो फिलहाल देश के नागरिकों की हत्या के बाद पाकिस्तान से बदला लेने के लिए हरसंभव प्रयास में जुट हैं. अपने प्रभावी व्यक्तित्व का ख्याल न रखते हुए राठौर ने सरकार से सवाल पूछते वीडियो बनाया. यह वीडियो पाकिस्तान को खूब भा रहा है. इसे कोट करते हुए शेयर किया है. इस वीडियो को पाकिस्तान के एक एक्स यूजर PTI_ Promoti0n (@PtiPromo) द्वारा शेयर किया गया है. उर्दू में कैप्शन के साथ वीडियो को शेयर किया गया है.

पाकिस्तानी आईडी द्वारा शेयर किया गया वीडियो
@PtiPromo ने अपने आईडी द्वारा शेयर किया गए वीडियो में लिखा गया है, ‘इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. इस वीडियो पर लोगों ने चार लाख के करीब लोगों ने देखा है. हजारों लोगों ने इसे रिपोस्ट और कमेंट किया है.

लोगों ने क्या कहा?
मनोज सनोदिया (@MANOJSANODIYA10) कमेंट में लिखते हैं, ‘आपसे अनुरोध है कि इस दुष्ट @nehafolksinger को वापस अपने देश #Pakistan ले जाइये। इसका जन्म आपके देश और #आतंकवादियों का प्रवक्ता बनने के लिए हुआ है। इसे यहाँ के गद्दारों का भी पूरा समर्थन प्राप्त है। #PahalgamTerroristAttack by #Terrorist nation #Pakistan’ श्वेतांग कंचन लिखते हैं, ‘क्या यह समय सवाल उठाने, बहस करने और इस तरह की चर्चा में विभाजन करने का है? 2014 से पहले और 26/11 में यह सुरक्षा कहाँ थी? तब सुरक्षा में चूक क्यों हुई (अभी तक कोई जवाब नहीं मिला)। 2014 से पहले आतंकवादी और अलगाववादी इतने प्रमुख क्यों थे? बहस नहीं, एकता का समय है। #PahalgamTerrorAttack.’

homenation

पाकिस्तान के हाथों खेल रही नेहा राठौर? देश के विरोध में कैसे बढ़ गईं इतना आगे

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *