PAK से जंग को तैयार LoC के गांव, पुंछ के बंकरों में पहुंचने लगे बिस्तर-गद्दे
Last Updated:
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के बाद LoC पर तनाव बढ़ गया है. पुंछ के कर्मार्हा गांव के लोग बंकरों की सफाई कर रहे हैं. निवासी डर के बावजूद शांति की उम्मीद कर रहे हैं और सेना के साथ हैं.

पुंछ में लोगों ने बंकर में रहने की तैयारी शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
- पहलगाम आतंकवादी हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे.
- हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है.
- पुंछ के गांव में लोगों ने बंकर में रहने की तैयारी शुरू कर दी है.
श्रीनगर. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हालात काफी नाजुक हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान में तनाव इस कदर बढ़ गया है कि जंग की नौबत भी आ सकती है. LoC पर सेना को अलर्ट रखा गया है, ताकि दुश्मनों की किसी भी कायराना हरत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. इसी के मद्देनजर पुंछ के कर्मार्हा गांव के लोग उन बंकरों की सफाई कर रहे हैं जो सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए थे.
कर्मार्हा गांव के एक निवासी ने एएनआई से कहा, “लोग बंकरों को भूल गए थे. अब बंकरों की फिर से सफाई हो रही है… डर का माहौल है, लेकिन हमें उम्मीद है कि घाटी में शांति बनी रहेगी.” एक अन्य निवासी ने कहा, “सरकार ने हमें बंकर दिए हैं. पहले, फायरिंग के दौरान हम इन बंकरों में रहते थे. पहलगाम की घटना से हम दुखी हैं. हम अपनी सेना और प्रशासन के साथ हैं. यह एक सीमा क्षेत्र है, इसलिए पहले यहां फायरिंग की घटनाएं होती थीं. हमने अपने बंकरों की सफाई कर ली है और…”
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir | People of Karmarha village near the Line of Control clean the bunkers that were built by the government for the safety of the people pic.twitter.com/pPsmxqE416
— ANI (@ANI) April 26, 2025
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘करारा’ जवाब देगा. इस सप्ताह की शुरुआत में हुए हमले में 26 लोगों की मौत गई थी. श्रीमंत दगडूशेठ गणपति की पूजा-अर्चना करने के बाद यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में नड्डा ने कहा कि पूरा देश उम्मीद करता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे.
आतंकवादियों ने 22 अप्रैल की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan