पाक मान रहा था मास्‍टरस्‍ट्रोक, बन गया बर्बादी का कारण, रोजाना लग रही मोटी चपत

Last Updated:

भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयर स्‍पेस क्‍लोज कर पाकिस्‍तान ने अपने ही पैर पर कुल्‍हाड़ी मार ली है. इस एयर क्‍लोजर की वजह से पाकिस्‍तान को रोजाना लाखों डॉलर का नुकसान हो रहा है.

पाक मान रहा था मास्‍टरस्‍ट्रोक, बन गया बर्बादी का कारण, रोजाना लग रही मोटी चपत

क्‍लोजर की वजह से पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस लगभग पूरी तरह से क्‍लोज हो चुका है. (इमेज- Flightradar 24)

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्जना से घबरा हुआ है पाकिस्‍तान.
  • 24 अप्रैल को भारतीय प्‍लेन्‍स के लिए बंद हुआ पाक एयर स्‍पेस.
  • अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान झेल चुका है पाकिस्‍तान.

India Pakistan Crisis: भारतीय सेना लगातार दो बार पाकिस्‍तान के चेहरे पर जोरदार थप्‍पड़ जड़ चुकी है. पहला थप्‍प्‍पड़ 2016 में सर्जिकल स्‍ट्राइक और दूसरा थप्‍पड़ 2019 में बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के जरिए जड़ा गया था. पूरी दुनिया के सामने अपनी बेइज्‍जती कराने के बावजूद पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है. उसने एक बार फिर जम्‍मू और कश्‍मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलियां चलवाकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है.

वहीं, बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्जना सुनने के बाद पाकिस्‍तान की पूरी तरह से हिल गया. उसे लगा कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एक बार फिर उसके सीने में चढ़कर वार करेगी. इसी खौफ के चलते पाकिस्‍तान ने बिना सोचे समझे भारतीय एयरक्राफ्ट के लिए अपना एयर स्‍पेस बंद कर दिया. दुनिया से सामने अपना डर छिपाने के लिए पाकिस्‍तान ने इसे कुछ इस तरह प्‍ले किया, जैसे उसने भारत के खिलाफ कोई मास्‍टर स्‍ट्रोक चला हो.

पाकिस्‍तान को होती थी करोड़ों की कमाई
लेकिन, पूरी तरह से कंगाल हो चुके पाकिस्‍तान को यह नहीं पता था कि जिसे वह मास्‍टर स्‍ट्रोक समझ रहा है, वह दांव उसकी बर्बादी का कारण बन जाएगा. दरअसल, 24 अप्रैल से पहले तक पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस से रोजाना 100 से 150 इंडियन एयरक्राफ्ट गुजरते थे. इसके एवज में पाकिस्‍तान को हर एयरक्राफ्ट के मेक के आधार पर 600 से 800 यूएस डॉलर के बीच मिलते थे. इस तरह, इंडियन फ्लाइट्स की मदद से हर दिन पाकिस्‍तान को 87500 यूएस डॉलर की कमाई होती थी.

पाकिस्‍तान को रोजाना लग रही है इतनी चपत
पाकिस्‍तानी करेंसी में बात करें तो यह रकम करीब 2.45 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपए होते हैं. वहीं 24 अप्रैल से आज तक की बात करें तो पाकिस्‍तान को करीब 17.20 करोड़ रुपयों का नुकसान हो चुका है. वहीं, आपको बता दें कि भारतीय प्‍लेन्‍स का रास्‍ता बदलते ही पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस पूरी तरह से खाली हो गया है. वहीं, पाकिस्‍तानी प्रतिबंध की परवाह न करते हुए भारतीय एयरलाइंस ने अपने दो रास्‍ते खोल लिए. रास्‍ता बदलने एयरलाइंस के खर्चों में मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है.

अब क्‍या करेंगा कंगाल पाकिस्‍तान
यह बढ़ोत्‍तरी को वहन करने में भारतीय एयरलाइंस और पैसेंजर पूरी तरह से सक्षम हैं. लेकिन पाकिस्‍तान की बात करें तो उसका गुजारा कुछ चुनिंदा देशों से मिलने वाली खैरात से चलता है, ऐसे में रोज होने वाले करोड़ों के नुकसान को पाकिस्‍तान कैसे वहन करेगा, यह तो अब उसकी समझ से ही बाहर हो चला है. वहीं एयर स्‍पेस पर फ्लाइट की मौजूदगी की बात करें तो भारतीय एयर स्‍पेस पर अभी भी हजारों फ्लाइट का जाल नजर आ रहा है. वहीं, पाकिस्‍तान के एयर स्‍पेस में इक्‍का दुक्‍का विदेशी फ्लाइट और उसकी डोमेस्टिम फ्लाइट ही नजर आ रही हैं.

homenation

पाक मान रहा था मास्‍टरस्‍ट्रोक, बन गया बर्बादी का कारण, रोजाना लग रही मोटी चपत

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *