पाकिस्तानी आर्मी को सुनिए, दिल्ली के ऊपर ड्रोन मंडराने का कर डाला दावा
Last Updated:
पाक सेना ने दावा किया कि उनके ड्रोन दिल्ली के ऊपर मंडराए, लेकिन भारत में ऐसी घटना दर्ज नहीं हुई. पाक ने भारत पर संघर्ष विराम उल्लंघन और आतंकवाद के आरोप लगाए.

पाकिस्तान के डीजीआईएसपीआर.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी सेना ने दिल्ली पर ड्रोन भेजने का दावा किया.
- भारत में पाकिस्तानी ड्रोन की कोई घटना दर्ज नहीं हुई.
- पाक ने भारत पर संघर्ष विराम उल्लंघन और आतंकवाद के आरोप लगाए.
भारतीय सेना की प्रेस कांफ्रेंस के बाद पाकिस्तानी आर्मी भी सामने आई, लेकिन उसने ऐसे ऐसे दावे कर डाले, जिन्हें जानकर आपको भी हैरानी होगी. और हां, सबसे ज्यादा हैरानी तो दिल्ली वालों को होगी. क्योंकि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि हमने दिल्ली में ड्रोन भेज दिए थे, जो दिल्ली के ऊपर मंडरा रहे थे.
दिल्ली के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराने का दावा
डीजी आईएसपीआर ने दावा किया कि पाकिस्तान के यूएवी (ड्रोन) दिल्ली के ऊपर मंडराए. हालांकि, भारत में ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई है, और न ही किसी स्वतंत्र स्रोत ने इस दावे की पुष्टि की है. यह दावा बिना किसी सबूत के किया गया, जिससे इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं.
भारत पर संघर्ष विराम उल्लंघन के आरोप
पाकिस्तानी सेना ने भारत पर नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम तोड़ने के आरोप लगाए. हालांकि, इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है. भारत ने हमेशा संघर्ष विराम का सम्मान किया है और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में उचित प्रतिक्रिया दी है.
बलूचिस्तान में आतंकवाद के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराना
डीजी आईएसपीआर ने बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों के लिए भारत को दोषी ठहराया. यह आरोप भी बिना किसी प्रमाण के लगाया गया है. बलूचिस्तान में अस्थिरता के लिए पाकिस्तान की आंतरिक नीतियां और वहां के लोगों के साथ हो रहा अन्याय जिम्मेदार हैं.
About the Author
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan