ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्‍मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 48 घंटे में 6 आतंकी ढेर

Live now

Written by:

Last Updated:

Bharat-Pakistan Tension Live: पहलगाम अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया था. इसके तहत पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया. इसके अलावा पाकिस्‍तानी एयरबेस को भी एयर स्‍ट्राइक के जरिये…और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्‍मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 48 घंटे में 6 आतंकी ढेर

पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में सुरक्षा काफी टाइट कर दी गई है. (फोटो: पीटीआई)

Bharat-Pakistan Tension Live: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत के प्रचंड वार से पाकिस्‍तान घुटनों पर आ गया है. सीजफायर के लिए जब गिड़गिड़ाया तो भारत ने अपनी शर्तों के साथ युद्धविराम किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्‍न पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्‍मू-कश्‍मीर पहुंचे थे. वहां उन्‍होंने पाकिस्‍तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा था कि हमने उनकी छाती पर ऐसा जख्‍म दिया है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे. डिफेंस मिनिस्‍टर ने आगे कहा था कि यदि पड़ोसी देश आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाता है तो उसे इसकी और बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा था कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा और हमने कर्म देखकर मारा.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल ने एक बार फिर भारत को अपना समर्थन दिया है. वहां के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (रि.) आमिर बाराम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बधाई दी है. इस तरह पूरी दुनिया में भारत का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आमिर बाराम ने गुरुवार को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की. उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के खात्मे के लिए किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारत को बधाई दी. इस दौरान आमिर बाराम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की न्यायोचित लड़ाई में इजरायल के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है. मेजर जनरल बाराम ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की. विशेषज्ञों ने इसे एक निर्णायक और साहसिक कदम बताया है, यह वह कदम है, जो क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है. दोनों देशों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के बीच हुई इस बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि बातचीत के दौरान रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक भविष्य की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई.

May 16, 2025 11:51 IST

Bharat-Pakistan Tension Live: कश्‍मीर में ऑपरेश सिंदूर के बाद 2 एनकाउंटर, 6 आतंकी ढेर

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जवानों का जोश हाई है. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाकर दो एनकाउंटर को अंजाम दिया और 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. मेजर जनरल धनंजय जोशी (जीओसी विक्‍टर फोर्स) और आईजी (कश्‍मीर रेंज) वीके विर्डी ने इसके बारे में जानकारी दी. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने भी इसके बारे में बताया.

May 16, 2025 11:26 IST

Bharat-Pakistan Tension Live: राजनाथ सिंह पहुंचे भुज, जवानों से करेंगे बात

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज पहुंच चुके हैं. भुज से पाकिस्‍तान की कमर्शियल राजधानी कराची डेढ़ सौ किलोमीटर से भी कम है. यहां वह जवानों से बातचीत करने के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई भी देंगे.

May 16, 2025 10:31 IST

Bharat-Pakistan Tension Live: भुज पर भी हुए थे ड्रोन हमले के प्रयास

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: सैन्य तनाव के बीच, पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन का उपयोग करके भारत के भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया था. हालांकि, भारत के सुरक्षा बलों ने वायु रक्षा प्रणालियों की सहायता से पाकिस्तान के बार-बार हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. आखिरकार, लगातार सैन्य असफलताओं का सामना करने और कोई सफलता नहीं मिलने के बाद, पाकिस्तान ने युद्धविराम की घोषणा की. भुज रुद्र माता वायु सेना स्टेशन भुज में स्थित भारतीय वायु सेना का प्रमुख एयरबेस है. स्टेशन का रनवे नागरिक भुज हवाई अड्डे के साथ साझा होता है और यह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के तहत कार्य करता है.

May 16, 2025 10:29 IST

Bharat-Pakistan Tension Live: डिफेंस मिनिस्‍टर पहुंचेंगे भुज

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. वे भुज एयरबेस भी जाएंगे. रक्षा मंत्री भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे. बता दें कि भुज से कराची की दूरी महज 140 किलोमीटर ही है. राजनाथ सिंह से इस क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों की तैयारियों का मूल्यांकन करने और पाकिस्तान की असफल ड्रोन घुसपैठ के बाद मजबूत सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता की जांच करने की उम्मीद है.

May 16, 2025 10:27 IST

Bharat-Pakistan Tension Live: भारत-इजरायल मिलकर आतंकवाद से लड़ रहे

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: भारत और इजरायल संयुक्त रक्षा उत्पादन, उन्नत तकनीकी साझेदारी, प्रशिक्षण और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर विशेष बल देते रहे हैं. वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, भारत और इजरायल के बीच रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगाढ़ हुए हैं. इसके चलते ही दोनों देशों की सेनाएं नियमित रूप से संयुक्त अभ्यास, रक्षा तकनीक साझा करने और आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर कार्य कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि भारत और इजरायल के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारतीय सेना ने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने सैन्य पराक्रम का परिचय दिया है. इस कूटनीतिक समर्थन से भारत के वैश्विक सहयोगियों के साथ सुरक्षा साझेदारी को और बल मिलेगा.

homenation

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्‍मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 48 घंटे में 6 आतंकी ढेर

Advertisement

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *