ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस सेक्टर के शेयरों में आई तेजी, भारत डायनेमिक्स समेत इन स्टॉक्स में दिख रही खरीदारी

डिफेंस स्टॉक्स
Photo:FILE डिफेंस स्टॉक्स

Defence Stocks : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया था। बुधवार रात हुए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच इस बढ़े हुए तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। खासतौर से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

इन डिफेंस शेयरों में दिख रही तेजी

गुरुवार को भारत डायनेमिक्स के शेयर की कीमत 3 प्रतिशत तक बढ़कर ₹1,492.90 हो गई। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 2.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2886.50 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 4496 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में 2 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। जबकि कोचीन शिपयार्ड के शेयर 1.62 फीसदी ऊपर थे। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में गुरुवार को 1.10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

मुनाफावसूली भी हुई

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही डिफेंस स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली है। हालांकि, कुछ निवेशक संभावित रूप से मुनाफावसूली भी कर रहे हैं या मौजूदा भू-राजनीतिक तनावों के कारण सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा, विश्लेषकों का कहना है कि इन शेयरों की हाई वैल्यूएशन कुछ निवेशकों को साइडलाइन रहने के लिए प्रेरित कर रही है।

अभी जारी है ऑपरेशन

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे। इसकी जवाबी कार्रवाई के रूप में 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ गया है। सरकार की तरफ से गुरुवार दोपहर कहा गया कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। ऐसे में डिफेंस कंपनियां अपने परिचालन पर और तेजी से फोकस कर सकती हैं, जिसका असर इन कंपनियों के शेयरों में दिख रहा है।

Latest Business News

India TV Hindi