‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है…’,कॉम्बेट ड्रेस में PM आवास पहुंचे तीनों सेना प्रमुख

Written by:

Last Updated:

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री आवास पर तीनों सेनाध्यक्षों और सीडीएस की बैठक चल रही है. यह बैठक सीजफायर के बाद हो रही है. पीएम आवास में अभी बैठक जारी है, तभी इंडियन एयरफोर्स ने बयान देकर सबको चौंका दिया. दरअसल,…और पढ़ें

'ऑपरेशन सिंदूर जारी है...',कॉम्बेट ड्रेस में PM आवास पहुंचे तीनों सेना प्रमुख

सीडीएस औरक तीनों सेना प्रमुख के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक.

हाइलाइट्स

  • तीनों सेनाध्यक्षों ने पीएम मोदी से की मुलाकात
  • ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है: भारतीय वायु सेना
  • सीजफायर के बावजूद सेना सख्त कदम उठाने को तैयार

Operation Sindoor Continue: भारत और पाकिस्तान शनिवार को जारी जंग के सीजफायर पर राजी हो गए है. मगर, आज भारतीय वायु सेना के बयान ने फिर से हलचल बढ़ा दी है. सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. ये बयान भी उस समय आया है, जब प्रधानमंत्री आवास पर भारतीय सेना के तीनों अंगों यानी थल, जल और वायु सेना के प्रमुख की बैठक हुई. तीनों सेनाध्यक्ष रविवार को कॉम्बेट ड्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. ऐसा लग रहा है कि इसमें सीजफायर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अगले कदम पर फैसला लिया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीनों सेनाध्यक्षों और सीडीएस की बैठक हुई है. इसी दौरान भारतीय वायु सेना (IAF) के बयान ने हड़कंप मचा दिया. भारतीय वायु सेना ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया, ‘भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपने कार्यों को सटीक और पेशेवर ढंग से सफलतापूर्वक अंजाम दिया. ऑपरेशन को राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुसार सोच-समझकर और गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया. चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी.’

अफवाहों से बचें
उन्होंने अटकलों और अफवाहों से बचने की अपील किया और लिखा, ‘भारतीय वायु सेना सभी से अनुरोध करती है कि वे अटकलों और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें.’ बतातें चलें कि वायु सेना का बयान ठीक उस समय आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी, तीनों सेनाध्यक्ष, सीडीएस, एनएसए अजीत डोवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं.

ट्रंप ने की घोषणा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है.

सेना सख्त कदम उठाने को आजाद
हालांकि, युद्धविराम के उल्लंघन को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार देर रात कहा कि सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर शनिवार शाम हुए समझौते का पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में “उल्लंघन” किया है.

आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी
विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया था कि भारतीय सेना पूरी दृढ़ता से जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने में जुटी है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से यह कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. इससे पहले भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया. सरकार ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी आतंकी घटना भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी.

About the Author

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है…’,कॉम्बेट ड्रेस में PM आवास पहुंचे तीनों सेना प्रमुख

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *