‘ऑपरेशन लोटस’ का जिन्न फिर आया बाहर, खरगे को सताने लगा सरकार जाने का डर
Last Updated:
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में सत्ता को हथियाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से इस बारे में सतर्क और एकजुट रहने की अपील की.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
- बीजेपी कर्नाटक में सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है.
- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कांग्रेस नेताओं से सतर्क और एकजुट रहने की अपील की.
- कांग्रेस भाजपा के डराने-धमकाने से नहीं डरेगी.
कलबुर्गी (कर्नाटक). कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर कर्नाटक में उनकी पार्टी की सरकार को गिराकर सत्ता हथियाने का प्रयास करने का बुधवार को आरोप लगाया है. खरगे ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं से सतर्क रहने तथा आंतरिक मतभेदों को दूर कर एकजुट रहने को कहा. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि ऐसी चीजों से न तो पार्टी और न ही उसका नेतृत्व डरेगा और न ही झुकेगा, बल्कि देश और देशवासियों के कल्याण के लिए आवाज उठाता रहेगा.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने कहा कि ‘बीजेपी ने देश के लिए क्या किया है? केवल ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई का इस्तेमाल करते हैं और डर पैदा करने की कोशिश करते हैं. जहां भी कांग्रेस सत्ता में है, वे वहां की सरकारों को गिराकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं.’ उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में भी इसी तरह की कोशिशें की जा रही हैं. खरगे ने कहा कि ‘यहां हमारे लोगों को सतर्क रहना चाहिए. आपके बीच चाहे जो भी आंतरिक मतभेद हों, आपको एकजुट रहना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मोदी और शाह मिलकर गरीब लोगों को निगल जाएंगे. लोगों की रक्षा के लिए आपको सत्ता दी गई है. उनकी रक्षा करना आपके हाथ में है. वे (भाजपा) वहां बैठे हैं, लूट रहे हैं और दरार पैदा कर रहे हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘भाजपा कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश करती है, लेकिन हम न डरेंगे और न ही झुकेंगे. हम हमेशा आपके आशीर्वाद और समर्थन से लड़ेंगे. हम देश को एकजुट रखेंगे, देश का निर्माण करेंगे और भाजपा सरकार को बाहर करेंगे.’ खरगे यहां राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक नौकरी मेले को संबोधित कर रहे थे जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य के कई मंत्री शामिल हुए.
खरगे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का ध्यान ईडी, सीबीआई और सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) का इस्तेमाल कर अन्य राजनीतिक दलों के महत्वपूर्ण नेताओं को निशाना बनाने पर अधिक है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा देश के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया था. इसके साथ ही दो अन्य भाषाओं के अखबार भी शुरू किए गए थे. उन्होंने कहा, ‘ऐसी संस्था जिसने देश के लिए काम किया, उस पर ईडी से जांच करने को कहा गया और सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया. यह शर्मनाक है…आप ईडी से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोपपत्र दायर करवाकर हमें नहीं डरा सकते. हम और हमारे नेता ऐसी चीजों के कारण कभी नहीं झुकेंगे और हमेशा देश की भलाई के लिए काम करेंगे.’
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan