नगर पंचायत की बोर्ड बैठक संपन्न

Kanpur News – रसूलाबाद,संवाददाता।रसूलाबाद नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में मार्ग प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण,प्रेस क्लब बनाने आदि के

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत की बोर्ड बैठक संपन्न

रसूलाबाद। रसूलाबाद नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में मार्ग प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण,प्रेस क्लब बनाने आदि के प्रस्ताव पारित किए गए। बोर्ड बैठक में पुराने कार्य पूर्ण कराने को लेकर चर्चा की गई। निकाय में सामुदायिक भवन लागत 209 लाख से स्वीकृत किया गया है। भवन निर्माण के लिए जगह चिन्हित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। नगर में सीसी नाले के निर्माण में 217 लाख व सीसी रोड निर्माण के लिए शासन से 107 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त होने के संबंध में चर्चा की गई। आजाद नगर वार्ड सभासद मशरुफ ने आधा दर्जन बिंदुओं वाला पत्र सौंपा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी कुलकमल सिंह, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार, सभासद अशोक कुमार, विनोद कुमार, विजयपाल,यशोमणि, अर्चना आदि मौजूद रहीं।