NEET में 12वीं रैंक, तैयारी की ऐसी बेमिसाल स्ट्रैटजी, सीधे AIIMS में एंट्री

Written by:

Last Updated:

NEET Success Story: खुशी-खुशी अगर आप किसी भी काम को पूरी मेहनत के साथ करते हैं, तो उस काम में सफलता जरूर मिलती है. इन्हीं बातों को फोकस करके एक लड़की ने नीट यूजी में 720 में से 710 अंक हासिल की हैं.

NEET में 12वीं रैंक, तैयारी की ऐसी बेमिसाल स्ट्रैटजी, सीधे AIIMS में एंट्री

NEET Success Story: नीट यूजी में 12वीं रैंक हासिल की हैं.

हाइलाइट्स

  • NEET में 12वीं रैंक हासिल की.
  • उन्होंने 720 में से 710 अंक प्राप्त किए.
  • AIIMS दिल्ली से MBBS की पढ़ाई पूरी की.

NEET Success Story: किसी भी काम को अगर आप खुशी-खुशी मेहनत के साथ करते हैं, तो वह काम अवश्य पूरा होता है. इस तरह मेहनत करने से तनाव न के बराबर होता है और उसमें अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इन्हीं बातों को अपनाकर आयशा एस (Aysha S) ने नीट यूजी की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 720 में से 710 अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही उनका पर्सेंटाइल स्कोर 99.9 रहा है. इस उपलब्धि के साथ उनका डॉक्टर बनने का सपना साकार हुआ है.

NEET में हासिल की 720 में से 710 अंक

नीट यूजी 2020 की परीक्षा में 720 में से 710 अंक हासिल करने वाली आयशा एस केरल के कोझिकोड की रहने वाली हैं. आयशा ने फिजिक्स में 99.97 पर्सेंटाइल, केमिस्ट्री में 99.98 और बायोलॉजी में 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. यह NEET में उनका दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में वह संतुष्ट नहीं थीं क्योंकि उनकी रैंक 15,000 से ऊपर थी. इसके बाद उन्होंने और मेहनत करने का फैसला किया.

प्लस टू में भी रही टॉपर, अंग्रेजी को मानती हैं चुनौतीपूर्ण

गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, कोयिलैंडी की छात्रा आयशा ने प्लस टू परीक्षा में 1200 में से 1182 अंक प्राप्त किए और स्कूल टॉपर बनीं. हालांकि अंग्रेजी उनके लिए हमेशा कठिन विषय रहा, जिसके कारण उन्होंने इसमें 18 अंक गंवाए थे. आयशा के पिता ए. पी. अब्दुल रसाक UAE में काम करते हैं. नीट यूजी 2020 के प्रदर्शन पर उनके पिता ने बताया कि डॉक्टर बनने की दिशा में पहला कदम है और पूरा परिवार चाहता है कि वह एक ऐसी डॉक्टर बने जो जरूरतमंदों की सेवा करें.

AIIMS से की MBBS की पढ़ाई

नीट यूजी 2020 में 12वीं रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), दिल्ली में दाखिला लिया है. एम्स के फाइनल रिजल्ट 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार उन्होंने यहां से MBBS की पढ़ाई पूरी की हैं. NEET की तैयारी के दौरान उन्होंने एक सख्त पढ़ाई का शेड्यूल अपनाया, लेकिन घर का माहौल खुशहाल बनाए रखा. उनके शिक्षकों ने उन्हें सही दिशा दिखाई और माता-पिता उनके हर कदम पर साथ थे.

ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विद्यालय से स्कूलिंग, सपने बड़े थे, मंजिल भी बड़ी, सिपाही से बनें आर्मी ऑफिसर

About the Author

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

NEET में 12वीं रैंक, तैयारी की ऐसी बेमिसाल स्ट्रैटजी, सीधे AIIMS में एंट्री

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *