नीट देकर निकली भीड़, लालइमली से मालरोड तक रेंगे वाहन

Kanpur News – नीट देकर निकली भीड़, लालइमली से मालरोड तक रेंगे वाहन नीट देकर निकली भीड़, लालइमली से मालरोड तक रेंगे वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 4 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
नीट देकर निकली भीड़, लालइमली से मालरोड तक रेंगे वाहन

कानपुर। शहर के कई सेंटरों पर नीट खत्म होते ही शहर की सड़कों पर जाम लगा। उत्तर से दक्षिण के मुख्य मार्गों पर रविवार के दिन जाम लगा। इसका असर शाम को बाजारों में निकले लोगों को दिक्कतें हुई। जाम का अंदाजा इसी से लगा लालइमली से परेड तो परेड से बड़ाचौराहे तक शाम साढ़े पांच से छह बजे तक वाहन रेंगते नजर आए। शाम लगभग छह बजे नरोना चौराहे से पनचक्की तक दोनों दिशा में वाहन रुक-रुककर निकले। इससे दिक्कत हुई क्योंकि एबी विद्यालय में नीट देकर परीक्षार्थी बड़ी संख्या में स्टेशन और बस अड्डा जाने को निकले। इसी तरह किदवईनगर से बारादेवी तो नौबस्ता से बर्रा बाईपास तक वाहन रेंगते नजर आए।

सबसे अधिक दिक्कत रावतपुर तिराहे से कंपनीबाग तो रावतपुर से गोलचौराहे तक दिखे क्योंकि तिपहिया सवारियों के चक्कर में गुटैया क्रॉसिंग का पूरा रास्ता घेरे खड़े रहे। शाम के समय कल्याणपुर क्रॉसिंग पर भी आधे घंटे तक वाहन रेंगते रहे। नीट देकर युवाओं का रेल शाम पौने छह से सात बजे के बीच सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचा। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी, जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने भीड को देखते हुए क्यूआरटी को अलर्ट किया था पर उम्मीद से कम भीड़ आई। चौरीचौरा, आगरा इंटरसिटी और प्रतापगढ़ इंटरसिटी के जाते ही लोड सामान्य हो गया।