नौबस्ता बाईपास पर लगा भीषण जाम
Kanpur News – कानपुर दक्षिण के नौबस्ता बाईपास पर शनिवार दोपहर भारी वाहनों के दबाव के कारण जाम लग गया। वाहन सवारों ने जल्दी निकलने के प्रयास में अपनी लेन बदली, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति…

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता बाईपास पर शनिवार दोपहर चिलचिलाती धूप में जाम लगने से वाहन सवार बिलबिला उठे। वाहनों के दबाव के चलते लगे जाम से पहिए जहां के तहां ठहर गए। लोगों ने जल्दी निकलने के चक्कर में अपनी लेन बदली तो वाहन आमने- सामने आ गए। जिसके चलते स्थिति और विकराल हो गई। रही सही कसर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के नदारद रहने से पूरी हो गई। इसी दौरान किसी ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम में जाम लगने की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। नौबस्ता बाईपास पर दोपहर को अचानक बड़े वाहनों का लोड बढ़ा।
नौबस्ता बाईपास से पहले यशोदानगर की ओर बने हाईवे के रैंप से कई डंपर व ट्रक सर्विस लेन पर आने के लिए नीचे उतरे तो ट्रैफिक धीमा हो गया। चौराहे पर पहुंचने पर अचानक जाम की स्थिति बनने लगी। जल्दबाजी में लोगों ने आड़े तिरछे वाहन निकाले तो स्थिति और गंभीर हो गई। करीब आधे घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका।