नौ खिड़कियों में सात ईंट लगाकर कीं बंद
Kanpur News – नौ खिड़कियों में सात ईंट लगाकर कीं बंद नौ खिड़कियों में सात ईंट लगाकर कीं बंद नौ खिड़कियों में सात ईंट लगाकर कीं बंद

कानपुर। आरामदायक जिंदगी के लिए की गई व्यवस्था कई बार जानलेवा साबित होती है। कुछ ऐसा ही जूता कारोबारी और बिल्डर मो. दानिश के साथ भी हुआ। उन्होंने चौथे और पांचवें तल पर एसी लगवाई थी, जिसके चलते इमारत के एक हिस्से में बनाई गईं नौ खिड़कियों में सात को ईंट लगाकर बंद करवा दिया था, जब दो को लकड़ी का फ्रेम लगाकर बंद कराया गया। प्रेमनगर निवासी जूता कारोबारी दानिश की पांच मंजिला इमारत थी। मकान के पड़ोस में पर्वत चप्पल का गोडाउन व कारखाना है। जिस ओर दानिश ने अपनी इमारत में नौ खिड़कियां खोल रखी थीं। हालांकि, बाद में एसी व अन्य उपकरण लगाने की वजह से उन्होंने नौ में से सात खिड़कियों को ईंट लगवाकर बंद करवा दिया था।
आग लगने के बाद बंद की गई इन्हीं बंद खिड़कियों को तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दीवार तोड़ने में काफी समय बर्बाद हुआ। खिड़कियां ईंट से बंद नहीं होती तो दमकल कर्मियों को अंदर जाने में अधिक समय नहीं लगता। यहीं से बनाए गए रास्ते से पांचों शवों को भी बाहर निकाला गया। परिवार का लिफ्ट से ही आना जाता होता था। ऐसे में जीने के किनारे काफी सामान रखा। सामान इस कदर भरा हुआ था कि जीने के रास्ते आवागमन भी आसानी से नहीं हो सकता था। आग लगने और बिजली कटने के बाद अंधेरा हो गया, जिसके चलते परिवार फंस गया और मौत के आगोश में समा गया।