नाली के विवाद में पड़ोसी दंपति को लाठी-डंडों से पीटा
Kanpur News – चकेरी के काजीखेड़ा में नाली के विवाद में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया कि उसने अपने परिवार के साथ मिलकर महिला और उसके पति को लाठी-डंडों से पीटा। महिला ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है।…

चकेरी। काजीखेड़ा में नाली के विवाद में महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़िता और उनके पति को लाठी-डंडों से बुरी तरह से मारापीटा। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। लाल बंगला के काजीखेड़ा निवासी आशी गुप्ता के अनुसार उनके पड़ोसी रज्जन श्रीवास्तव ने बीते सोमवार की सुबह उनके घर के बाहर बनी नाली को ईंट लगाकर बंद कर दिया। जिससे घर में पानी भरने लगा। पीड़िता ने ईंटों का हटाया तो आरोपित रज्जन गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर रज्जन और उसके परिवारीजन गोलू श्रीवास्तव, रोशनी श्रीवास्तव समेत अन्य लोग लाठी डंडे ले आये और पीड़िता को पीटने लगे। शोर सुनकर जब पीड़िता आशी के पति सुनील कुमार गुप्ता बीच बचाव करने बाहर आये तो आरोपितों ने उन्हें भी मारापीटा। इलाके के लोगों के जमा होने पर आरोपित धमकाते हुए चले गये। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।