नाले में पड़ा मिला अधेड़ महिला का शव

Kanpur News – -रामपुर शिवली की भी महिला,केशरी नेवादा के पास मिली मृत -शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम को भेजा गया शव, छानबीन शुरू फोटो 23 एकेबी 12परिचय- घटना की छानबीन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
नाले में पड़ा मिला अधेड़ महिला का शव

कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के केशरी नेवादा गांव के पास एक नाले में बुधवार को रामपुर शिवली गांव की एक अधेड़ महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मृतका की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिवली-रूरा मार्ग किनारे केशरी नेवादा गांव के रहने वाले शिशुपाल सिंह के खेत के पास निकले नाले में बुधवार सुबह लाल छींटदार धोती, लाल रंग का ब्लाउज पहने बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला। जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। डायल- 112 पर दी गई सूचना के बाद शिवली कोतवाल हरमीत सिंह व एसआई ईशपाल मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। लोगों से जानकारी मिलने पर वहां पहुंची रसूलाबाद थाना क्षेत्र के जोत गांव की रहने वाली नीलमदेवी पत्नी होरी लाल ने उसकी शिनाख्त अपनी मौसी पैंसठ वर्षीय गंगा देवी पत्नी राजकुमार प्रजापति निवासी रामपुर शिवली के रूप में की। उसने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी। इसके चलते मौसा भी उस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। महिला की शिनाख्त होने व छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवली कोतवाल ने बताया कि मृतका की शिनाख्त हो गई है। उसकी मौत की वजह की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।