मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में

Kanpur News – मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 20 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में क्रेजी रेंजर्स ने मयूर मेरिकल्स को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे मैच में आईआईटी कानपुर ने ग्रेजुएट क्लब को नौ विकेट से हराया। रविवार को कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में मयूर मेरिकल्स ने 27.2 ओवर में 185 रन बनाए। टीम की ओर से लविश श्रीवास्तव ने 59 रन व अमन यादव ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में रवि सोनकर व देवेंद्र सिंह ने तीन-तीन व मो. जावेद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 28.2 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से आयुष शुक्ला और आयुष पाठक ने 55-55 रन बनाए। गेंदबाजी में इंद्रभूषण, राम सिंह व मो. सैफ को एक-एक सफलता मिली। आईआईटी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में ग्रेजुएट क्लब ने 26 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए। टीम की ओर से विनायक ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में दक्ष नंदन ने चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में आईआईटी की टीम ने 22.3 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अंकुल ने 98 रन, चैतन्य ने 67 रन बनाए। गेंदबाजी में बिलाल को एक सफलता मिली।