मुस्लिम मुल्क में ओवैसी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी, गिना डाले एक- एक कारनामे

Written by:

Last Updated:

असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में लाना जरूरी है क्योंकि वह आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा है.

मुस्लिम मुल्क में ओवैसी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी, गिना डाले एक- एक कारनामे

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है.(Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान की आलोचना की.
  • पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में लाना जरूरी.
  • पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा.

नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत के पक्ष को दुनिया के सामने रखने के लिए अरब देशों के दौरे पर AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम मुल्क कुवैत में पाकिस्तान की बखिया उधेड़ कर रख दी. AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान को FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में लाया जाएगा और यह बहुत जरूरी है. क्योंकि पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा है.

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जर्मनी में FATF की ग्रे लिस्ट को लेकर पिछली बैठक से पहले पाकिस्तान कह रहा था कि साजिद मीर मर चुका है. साजिद मीर मुंबई में हुए 26/11 के भयावह आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था. उस समय तक, पाकिस्तान कह रहा था कि वह मर चुका है. लेकिन जैसे ही FATF की बैठक हो रही थी, पाकिस्तान ने आकर कहा कि वह जीवित है और हमारी अदालतों ने उसे सजा भी सुनाई है. तो, पाकिस्तान में लोग मर भी सकते हैं, लोग जिंदा भी हो सकते हैं. इस तरह से, वहां पूरा सिस्टम काम करता है.

क्या है रखाइन कॉरिडोर? जिस पर बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को दे दिया खुला चैलेंज

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसलिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है. अब आईएमएफ (IMF) ने बहुत सारी शर्तें रखी हैं. लेकिन हमारा मानना है कि यह काफी नहीं है. उन्हें एफएटीएफ की ग्रे सूची में वापस लाना होगा. कुवैत के पास जीसीसी का महासचिव है, इसलिए उन्हें पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे सूची में वापस लाने में भारत की मदद करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.

About the Author

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

मुस्लिम मुल्क में ओवैसी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी, गिना डाले एक- एक कारनामे

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *