मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगे राज्यपाल बोस, बीजेपी- VHP का देशभर में प्रदर्शन

देशभर में नए वक्फ कानून को बवाल अब तक थमा नहीं है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वहीं महिला आयोग और NHRC की टीमें भी स्थिति का जायजा लेंगी, जबकि BJP और VHP ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान करते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.
उधर, 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को NIA कस्टडी में सख्त सुरक्षा के बीच शाकाहारी भोजन दिया जा रहा है. दूसरी ओर, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें BJP और शिवसेना ने FIR की मांग की है.
आइए जानते हैं आज की 10 बड़े खबरें…
1. बंगाल हिंसा को लेकर सियासी संग्राम तेज
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद आज राज्यपाल सीवी. आनंद बोस फिर दौरे पर रहेंगे. महिला आयोग और NHRC की टीमें भी प्रभावित इलाकों में जाएंगी. वहीं, भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. भाजपा ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. बीजेपी नेता केशव मौर्य, अमित मालवीय और सुकांता मजूमदार ने ममता सरकार पर आरोप लगाए कि दंगों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है.
2. तहव्वुर राणा को ना बीफ, ना बिरयानी, ना बोटी…
NIA कस्टडी में तहव्वुर राणा को शाकाहारी थाली परोसी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, 26/11 हमले के आरोपी को सख्त सुरक्षा में रखा गया है. NIA सूत्रों ने स्पष्ट किया कि राणा को सादा शाकाहारी भोजन दिया जा रहा है. जांच तेजी से चल रही है, और राणा से पूछताछ जारी है.
3. अनुराग कश्यप के पोस्ट पर बवाल, FIR की मांग
निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद बढ़ गया है. भाजपा नेताओं ने FIR की मांग की है, वहीं शिवसेना ने मुंबई पुलिस से जांच की अपील की है.
4. औरंगजेब विवाद पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “औरंगजेब कट्टर शासक था, जिसने हिंदू मंदिर तोड़े. ऐसा व्यक्ति किसी का हीरो कैसे हो सकता है?” बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल.
5. झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर बवाल
हसन ने कहा “मुसलमान सब्र कर रहा है, कब्र में नहीं.” बयान पर भाजपा ने उन्हें “मंत्री नहीं जिहादी” कहा. बाद में सफाई में हसन बोले, “संविधान की वजह से आज मंत्री हूं.”
6. JNU छात्रसंघ चुनाव से पहले माहौल गर्माया
JNU में छात्र संघ चुनाव से पहले ईसी दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई. लेफ्ट और ABVP एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
7. ED की रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी
गुड़गांव लैंड डील मामले में वाड्रा से तीन दिन की पूछताछ के बाद ED चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है.
8. बिहार में वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर सियासी हलचल
बीजेपी बिहार में वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर जनजागरण अभियान शुरू कर रही है. वहीं हैदराबाद में इस कानून के विरोध में आज प्रदर्शन और जनसभा का आयोजन किया गया है.
9. नक्सलियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
बीजापुर में आधुनिक हथियारों और विस्फोटकों के साथ 22 नक्सली गिरफ्तार. वहीं, सुकमा और बीजापुर में 33 नक्सलियों ने सरेंडर किया. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी.
10. ग़ाज़ियाबाद में बहादुर शाह ज़फर की तस्वीर पर कालिख
हिंदू रक्षा दल ने बहादुर शाह ज़फर की तस्वीर को औरंगज़ेब समझ कर कालिख पोत दी. घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी.
Credits To Live Hindustan