मुंबई में एलन मस्क का ‘सरप्राइज गिफ्ट’: किसे मिले टेस्ला बॉस के खास फूल?

Written by:

Last Updated:

Elon Musk News: एलन मस्क ने अपनी मां मेय मस्क के 77वें जन्मदिन पर मुंबई में फूल भेजे. मेय ने खूबसूरत गुलदस्तों के साथ फोटो शेयर की. खबर है कि मेय मस्क पीएम मोदी से मिल सकती हैं.

मुंबई में एलन मस्क का 'सरप्राइज गिफ्ट': किसे मिले टेस्ला बॉस के खास फूल?

एलन मस्क की मां मुंबई में हैं. (फोटो- X/AP)

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने मां को मुंबई में फूल भेजे.
  • मेय मस्क ने 77वें जन्मदिन पर फोटो शेयर की.
  • मेय मस्क पीएम मोदी से मिल सकती हैं.

Elon Musk News: अरबपति एलन मस्क अमेरिका में रहते हैं. लेकिन अचानक उन्होंने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपने किसी खास के लिए फूलों की बारिश की है. खबर है कि एलन मस्क की मां मेय मस्क मुंबई में हैं. मस्क को जैसे की खबर लगी की उनकी मां मुंबई में हैं तो उन्होंने अपनी मां को फूल भेजकर एक प्यारा सा जन्मदिन का तोहफा देने का फैसला किया.

मेय मस्क ने खूबसूरत गुलदस्तों के साथ पोज देते हुए X पर एक फोटो भी शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, “मुंबई में मुझे ये खूबसूरत जन्मदिन के फूल भेजने के लिए शुक्रिया.” साथ में मेय की पोस्ट दो लाल दिल वाले इमोजी भी थे.

पढ़ें- इस साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे एलन मस्‍क, Tesla और Starlink के लॉन्‍च की संभावना

एलन मस्क की मां का 77वां जन्मदिन
मेई मस्क ने 19 अप्रैल को अपना 77वां जन्मदिन मनाया. इससे पहले एलन मस्क ने अपनी मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं X पर पोस्ट की थीं. टेस्ला के बॉस ने लिखा, “लव यू, मॉम. हर चीज के लिए शुक्रिया.” इस पोस्ट का जवाब देते हुए मेय मस्क ने लिखा, “धन्यवाद!!!”

PM मोदी से मिल सकती हैं मस्क की मां
खबर है कि मस्का की मां पीएम मोदी से मिल सकती हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं पीएम मोदी द्वारा एलन मस्क के साथ अपनी चर्चा के बारे में पोस्ट किए जाने के कुछ ही समय बाद, टेस्ला के CEO की मां ने अपने बेटे के लिए खुशी जताते हुए इसे फिर से पोस्ट किया. मेय मस्क ने पीएम मोदी की पोस्ट को दो इमोजी और भारतीय तिरंगा के साथ फिर से पोस्ट किया.

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल हैं. हमने टेक्नोलॉजी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”

homenation

मुंबई में एलन मस्क का ‘सरप्राइज गिफ्ट’: किसे मिले टेस्ला बॉस के खास फूल?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *