‘मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने की क्यों दी जाती है इजाजत’

Written by:

Last Updated:

Murshidabad Latest News: दिग्विजय सिंह ने मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने पर सवाल उठाया और बीजेपी-आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक और स्वामी चक्रपाणि महाराज ने उनकी आलोचना की.

'मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने की क्यों दी जाती है इजाजत'

बीजेपी और स्वामी चक्रपाणि ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला. फाइल (फोटो)

हाइलाइट्स

  • दिग्विजय सिंह ने मस्जिदों के सामने जुलूस पर सवाल उठाया.
  • बीजेपी और स्वामी चक्रपाणि ने दिग्विजय की आलोचना की.
  • दिग्विजय ने बीजेपी-आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने की इजाजत क्यों दी जाती है. उनसे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर सवाल पूछा गया था. दिग्विजय ने बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “अब लोगों को धीरे-धीरे बात समझ में आ रही है कि भाजपा और संघ का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. दंगे-फसाद कराकर नफरत फैलाना और उसके आधार पर राजनीतिक रोटियां सेंकना ही उनका धर्म है.”

दिग्विजय के इस बयान पर बीजेपी और हिंदू संत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “आप दिग्विजय सिंह से क्या उम्मीद करते हैं? वह इस्लामिक जेहादियों के खिलाफ कुछ बोलेंगे कभी? उनके लिए तो ओसामा भी जी थे… हम उनसे कोई उम्मीद नहीं करते.”

हिंदू संत स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी दिग्विजय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह स्वयं ओसामा को ओसामा जी कहते थे… इसका मतलब वह उनकी विचारधारा से प्रभावित रहते थे… उनको जेहादियों में कोई कमी नहीं दिखाई देती है… तुष्टिकरण की नीतियां बना रहे हैं राजनीति के लिए… राजनीति और सत्ता से दूर रहने के कारण वह मति भ्रम का शिकार हो गए हैं.”

वोटबैंक के चलते बंगाल दंगाइयों के भाईजान बन रहे दिग्विजय सिंह
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का आरोप राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर लगाने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला किया. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर वोटबैंक की राजनीति के चलते दंगाइयों के भाईजान बनने का आरोप लगाया. दरअसल, वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध चल रहा है. लेकिन बंगाल के मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बंगाल में हुई हिंसा का जिम्मेदार राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को बताया. उन्होंने दंगे, फसाद करा कर राजनीतिक रोटी सेकने का आरोप लगाया.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “दिग्विजय सिंह का आरएसएस पर आरोप लगाना यह दिखा रहा है कि वोट बैंक के चलते किस प्रकार से क्लीन चिट दी जा रही है. अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि यह ममता सरकार का फेलियर है. कोर्ट कहती है कि सरकार जो कार्रवाई कर रही है, उस पर आंख बंद करके नहीं बैठ सकते और मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल की तैनाती कर रही है, लेकिन दिग्विजय सिंह और कुणाल घोष केंद्रीय सुरक्षा बलों का अपमान कर रहे हैं. साथ ही वोटबैंक की राजनीति के लिए दंगाइयों के भाईजान बन रहे हैं.”

homenation

‘मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने की क्यों दी जाती है इजाजत’

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *