‘मरकज को मिट्टी में मिला दिया, आगे का भी देख लेंगे’: भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’
Last Updated:
Operation Sindoor Latest News: सूत्रों ने बताया कि छह मई को देर रात आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत का रुख यह था कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी करता है तो भारत और अधिक मजबूती से जवाब देगा. भारत ने पहलगाम हमले के ब…और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान के परमाणु बम के इस्तेमाल करने की गीदड़भभकी का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया है और आतंकवाद के आकाओं को एक मनोवैज्ञानिक संदेश दिया कि कोई भी पहुंच से बाहर नहीं है तथा पाकिस्तान में कोई भी स्थान आतंकियों के लिए सुरक्षित नहीं है. सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह बात कही. सूत्रों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी पूरा नहीं हुआ है और सीमा पार आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि पाकिस्तान अपने चुने हुए क्षेत्रों में सहयोग की उम्मीद करते हुए आतंकवाद को जारी नहीं रख सकता.
यह पूछने पर कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों को पूरा करने में कामयाब रहा, एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने कहा, “मरकज को मिट्टी में मिला दिया, आगे का भी देखेंगे.” सूत्र छह मई की देर रात नौ आतंकवादी ट्रेनिंग कैम्प और मुख्यालयों पर किए गए सटीक हमलों का जिक्र कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान में कितने और आतंकवादी ठिकाने बचे हैं, जिस पर सवाल दागते हुए एक अन्य सूत्र ने पूछा, पाकिस्तान कितना बड़ा है?
सूत्रों ने इस बात पर भी जोर दिया कि टकराव कभी भी परमाणु संघर्ष के चरण तक नहीं पहुंचा, जिसकी पाकिस्तान की ओर से धमकी दी जाती रही है, जिसकी सेना भारत की तुलना में बहुत छोटी है. उन्होंने हालांकि बताया कि परमाणु प्रतिरोध ने इसे कुछ हद तक समानता प्रदान की है. एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, “हमने उनके परमाणु प्रतिरोध की धमकी को खारिज कर दिया है. हम परमाणु खतरे को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन यह पाकिस्तान को हमारे देश में आकर आतंकवाद करने के लिए संरक्षण के रूप में काम नहीं कर सकता.”
सूत्र ने कहा, “नई बात यह है कि नियंत्रण रेखा आपकी रक्षा नहीं करेगी, अंतरराष्ट्रीय सीमा आपकी रक्षा नहीं करेगी, परमाणु धमकी आपकी रक्षा नहीं करेगी.” सूत्रों के मुताबिक, “संदेश दे दिया गया है कि आप (आतंकवादी) पाकिस्तान में कहीं भी हों, हम आपको मारेंगे. इस बार हमने सिर्फ आतंकियों पर नहीं उनके आकाओं पर भी हमला किया.” उन्होंने बताया कि भारतीय कार्रवाई ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारने के भारत के नए रुख को प्रदर्शित किया है. एक सूत्र ने कहा, “इस कार्रवाई ने ‘घर में घुस के मारेंगे’ के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाया है.”
भारत ने छह मई की देर रात आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया. पाकिस्तान की कार्रवाई का भारतीय पक्ष ने कड़ा जवाब दिया और कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें हवाई अड्डे, एयर डिफेंस सिस्टम, कमान व नियंत्रण केंद्र और रडार स्थल शामिल हैं.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan