MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश-एमपी में 27 मई से कैसे रहेगा मौसम? बारिश-आंधी पर जारी अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदेश के ऊपर स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश् हो रही है।
MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 27 मई से कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। एमपी के उज्जैन, इंदौर, रतलाम, नीमच, खरगोन, मंदसौर आदि में बारिश के साथ-साथ आंधी और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, उज्जैन, जलबपुर, शहडोल आदि शहरों में पिछले दिनों की बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदेश के ऊपर स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश् हो रही है। बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिल रही है। मौसम विभाग की बात मानें तो केरल में प्रवेश करने के बाद मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसन बारिश की वजह से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग की बात मानें तो झाबुआ, इंदौर, मंडला, सिवनी, नीमच, अनूपपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, खरगोन, मंदसौर, डिंडौरी, रीवा, बैतूल, सतना, शहडोल, आदि में बारिश के साथ ही आंधी पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश का 27 मई से यह है मौसम का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो 27 मई से प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, डिंडौरी, बड़वानी, इंदौर, हरदा, गुना, देवास, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, नीमच, अनूपपुर, कटनी, सिवनी, खरगोन, मंडला, रीवा, शाजापुर, अशोकनगर आदि शहरों में बारिश होगी।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट
मौसम विभाग की बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी के बाद पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन की ओर से नदियों के किनारे रह रहे लोगों को बरसात के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। इसी के साथ ही प्रशासन की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है।
www.livehindustan.com