Mp Weather News Hindi: एमपी के 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश, 24 मई से IMD का जारी अलर्ट

भीषण गर्मी के बीच बारिश से लोगों को राहत मिली। एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच आदि शहरों में बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
Mp Weather News Hindi: एमपी के 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश, 24 मई से IMD का जारी अलर्ट

Mp Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसी के साथ ही आंधी और ओलावृष्टि पर भी अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, 24 मई से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। मई महीने के आखिरी दिनों में लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिल रही है।

भीषण गर्मी के बीच बारिश से लोगों को राहत मिली। एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच आदि शहरों में बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की बात मानें तो 24 मई से आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को झुलसाती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल,भिंड, राजगढ़, इंदौर, सागर, दतिया, मऊगंज, ग्वालियर, सतना, मंदसौर, गुना, रीवा, जबलपुर आदि शहरों में बारिश होगी।

मध्य प्रदेश में अगले महीने पहुंचेगा मॉनसून

मध्य प्रदेश में मॉनसून पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की बात मानें मो मध्य प्रदेश में जून महीने के दूसरे हफ्ते पर मॉनसून पहुंचने की संभावना है। बताया कि मॉनसून पहुंचने पर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि प्री मॉनसून की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है।

www.livehindustan.com