MP Weather: मध्य प्रदेश में तपती गर्मी से मिलेगी राहत, 30 अप्रैल से 1 दर्जन जिलों में बारिश पर अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो जबलपुर, शहडोल, डिंडोरी, बैतूल, उमरिया, अनूपपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा आदि जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसी के साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है।

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का सितम खत्म होने वाला है। लोगों को जल्द ही तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जा गई है। एमपी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के बाद बारिश का पूर्वानुमान है।

मध्य प्रदेश के करीब-करीब एक दर्जन जिलों में बारिश होने की संभवना है। बारिश होने की स्थिति पर कई शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी भी आ सकती है। मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश से लोगों का तपती गर्मी से काफी राहत मिल सकती है।

जबकि, एमपी की राजधानी भोपाल, ग्लवालियर, उज्जैन, चंबल, आदि शहरों में गर्मी का सितम जारी रहेगा। इन शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहने की उम्मीद है। आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में इजाफा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो जबलपुर, शहडोल, डिंडोरी, बैतूल, उमरिया, अनूपपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा आदि जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसी के साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है।

एमपी में 30 अप्रैल से यह है मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। 30 अप्रैल यानि मंगलवार को मुरैना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड में हीट के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है।जबकि, गुना, मंदसौर, नीमच, देवास, इंदौर, खरगोन, रतलाम, बुरहानपुर, खंडवा आदि में लोगों का हीट वेव का सामना करना पड़ेगा।

1 मई को भी इन शहरों में गर्मी का सितम जारी रहेगा, जबकि शहडोल, सागर, मैहर, दमोह, डिंडौरी, जलबपुर, सिंगरौली, टीकमगए़, सतना, छतरपुर में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट और तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

www.livehindustan.com