MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम बना जानलेवा, भोपाल सहित 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

मौमस विभाग की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल समेत 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में 7 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मध्य प्रदेश का मौमस धीरे-धीरे जानलेवा साबित हो रहा है। मई महीने के पहले हफ्ते में बारिश के बाद एक ओर जहां लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली है तो दूसरी ओर लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खराब मौसम की वजह से एक पेड़ गिर गया जिसकी वजह से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

मौमस विभाग की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल समेत 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में 7 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

ग्वालियर, भोपाल, रीवा, रायसेन, छतरपुर,शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर, खरगोन, सतना, डिंडौरी, उज्जैन आदि शहरों में बारिश से लोगों को काफी राहत मिलेगी। बरसात के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।

एमपी का 5 मई से यह है मौसम पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट लेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ-साथ आंधी और ओलावृष्टि पर भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम का बदलाव आगामी 7 मई तक देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, गुना, दमोह, पन्ना, शिवपुरी, नर्मदापुरम, सिवनी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन, नीमच, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, गुना, छतरपुर, टीकमगढ़ में बारिश होगी।

पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत-1 घायल

मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में खराब मौसम की वजह से एक पेड़ गिर गया। आंधी तूफान की वजह से पेड़ गिरने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा छतरपुर जिले के गुंजोरा गांव में शनिवार को हुआ है। एसडीएम अमित ने बताया कि पेड़ गिरने की वजह से वृंदावन लोधी और बलराम लोधी की मौत हो गई। बताया कि हादसे के वक्त एक परिवार के लोग पुराने पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना कर रहे थे।

www.livehindustan.com