MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश-आंधी पर अलर्ट फिर बढ़ेगा तापमान, 14 मई से यह है मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से कई शहरों में बारिश होगाी। बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी की रजाधानी भोपाल, सहित अन्य शहरों में बारिश और आंधी पर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है।

लेकिन, 16 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई शहरों में बुधवार से दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से कई शहरों में बारिश होगाी। बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

जबकि, खजुराहो, ग्वालियर, चंबल आदि शहरों में हवा में नमी रहेगी जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कुछ शहरों में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी तो दूसरी ओर, कुछ शहरों में बारिश होने की कम उम्मीदें हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल, दतिया, देवास, उज्जैन, खंडवा, इंदौर, नीमच, खरगोन, ग्वालियर, हरदा, भिंड, बड़वानी, मुरैना, रतलाम, विदिशा, सागर, शिवपुरी, दमोह, टीकमगढ़, बुरहानपुर,सागर, गुना, खरगोन, मंदसौर, नर्मदापुरम, आदि में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से 13 को बारिश और आंधी पर अलर्ट भी जारी किया गया है। इन शहरों में अगले एक से दो दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश के कई शहरों में 16 मई को बारिश और आंधी पर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट

मौसम विभाग की बारिश और आंधी की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदियों के किनारे बसे लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें। इसी के साथ ही संवदेनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

www.livehindustan.com