महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Kanpur News – बर्रा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। महिला के भाई ने बताया कि शादी के बाद से उसे ससुराल वालों द्वारा मानसिक और…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

बर्रा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। बर्रा के कर्रही निवासी चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया सीआरपीएफ जवान हैं। उनके परिवार में 42 वर्षीय पत्नी रीना, बेटे आर्यन, हार्दिक और बेटी वर्तिका है। भाई योगेंद्र ने बताया कि 2006 में बहन की शादी हुई थी। शादी के बाद ही ससुरालीजन बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि बीते 13 अप्रैल को बहनोई छुट्टी पर घर आये थे, तब से वह लगातार बहन को परेशान कर रहे थे। रविवार सुबह बहन ने कॉल कर ससुरालीजन द्वारा मारपीट करने की बात की। इस दौरान बहन ने जल्दी घर आने की बात बोली और तभी उसकी कॉल कट गई। उसके बाद उन लोगों ने कई बार बहन और बहनोई के नंबर पर कॉल की लेकिन किसी ने नहीं उठाया। फिर चचेरे भाई को बहन के ससुराल भेजा। जब वह पहुंचा तो बहन गैलरी में मरणासन्न हालत में पड़ी थी। जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे और बहन को पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने बहन को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मायके वालों ने बहन की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।