महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट mahresult.nic.in पर जल्द, ऐसे करें चेक

Written by:

Last Updated:

Maharashtra Board SSC Result 2025 Date: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक mahresult.nic.in के जरिए अपना रिज…और पढ़ें

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट mahresult.nic.in पर जल्द, ऐसे करें चेक

Maharashtra Board SSC Result 2025 जल्द जारी किया जा सकता है.

Maharashtra Board SSC Result 2025 Date: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं (SSC) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की जानकारी घोषणा से पहले आधिकारिक रूप से दी जाएगी. जो छात्र इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahahsscboard.in पर जाकर देख सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे, जिसमें पास प्रतिशत, उपस्थित छात्रों की संख्या और डिवीजन के अनुसार रिजल्टों का विवरण साझा किया जाएगा. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस वर्ष की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च 2025 को समाप्त हुई. परीक्षा दो पालियों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे और फिर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई थी.

Maharashtra SSC Result 2025 ऐसे करें चेक
Maharashtra Board की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “Maharashtra SSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने पर अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें.

पिछले साल यानी वर्ष 2024 में SSC का रिजल्ट 27 मई को जारी हुआ था. उस समय 15.60 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 15.49 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 95.81% छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21% और लड़कों का 94.56% था. कोंकण डिवीजन ने 99.01% पास प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि नागपुर डिवीजन का रिजल्ट सबसे कम (94.73%) रहा.

ये भी पढ़ें…
CUET से खुलता है MBA का दरवाजा, JNU-DU छोड़िए यहां लें दाखिला, टॉप कंपनियों में पाएं नौकरी

About the Author

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट mahresult.nic.in पर जल्द, ऐसे करें चेक

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *