महाराणा प्रताप के शौर्य व त्याग से सीख लें
Kanpur News – महाराणा प्रताप के शौर्य व त्याग से सीख लें महाराणा प्रताप के शौर्य व त्याग से सीख लें
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 9 May 2025 08:21 PM

कानपुर। क्षत्रिय जागरण समिति ने शुक्रवार को राधा गोविंद विद्या मंदिर स्कूल काकादेव में पराक्रमी महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सभी को महाराणा प्रताप के शौर्य, त्याग, बलिदान और वीरता से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय का हिन्दू और सभ्यता उनके त्याग और बलिदान की नींव पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि महाराणा ने घास की रोटी खाई पर अधीनता नहीं स्वीकार की। यहां संतोष गहमरी, केबी सिंह, ओपी सिंह भदौरिया, राहुल चंदेल, धीरेंद्र सिंह भदौरिया, विनोद गहमरी, बब्लू तोमर, राजेंद्र सिंह जादौन, राकेश सिंह राठौर, आशुतोष चंदेल आदि मौजूद रहे।