मेट्रो का माल चुरा रहे चोर को पकड़ा, भेजा जेल
Kanpur News – कानपुर में मेट्रो निर्माण सामग्री की चोरी करते हुए एक युवक को कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक ने लोहे की जाली चुराई और स्कूटी में रख ली। उसे गोविंदनगर पुलिस को सौंप दिया गया, जहां उसे न्यायालय…

कानपुर दक्षिण, संवाददाता। सीटीआई के पास चल रहे मेट्रो निर्माण की सामग्री चुरा रहे शातिर को कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उसे गोविंदनगर पुलिस को सौंप दिया। जहां से पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। कर्रही निवासी निखिल गुप्ता ने बताया कि वह मेट्रो निर्माण से जुड़े काम देखने वाली कंपनी सीगल में एडमिन हैं। उनके अनुसार सीटीआई के पास मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है। सोमवार दोपहर पौने तीन बजे पिलर संख्या 61 के पास से स्कूटी सवार युवक ने मेट्रो निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लोहे की जाली को चोरी कर स्कूटी में रख ली।
युवक को जाली ले जाते देख उन्होंने और वहां के इंजीनियर प्रदीप पटेल की मदद से युवक को रोकना चाहा तो वह भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर गोविंदनगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक शास्त्रीनगर निवासी आनन्द विशाल है। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।