मेहुल चोकसी 6391KM दूर छिपा था, फिर कैसे अरेस्ट हुआ? भारत से किसने कर दिया खेल
Last Updated:
Mehul Choksi Arrest Latest News: पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हो गया है. भारतीय एजेंसियों की सक्रियता से मेहुल चोकसी को पकड़ा गया. अब उसके प्रत्यर्पण की तैयारी हो रही है.

मेहुल चोकसी को बेल्जियम में अरेस्ट किया गया है.
हाइलाइट्स
- मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ.
- भारतीय एजेंसियों की सक्रियता से गिरफ्तारी हुई.
- अब मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की तैयारी हो रही है.
Mehul Choksi Arrest Latest News: तहव्वुर राणा के बाद अब भारत का मोस्टवांटेड भगोड़ा मेहुल चोकसी भी अब भारत आएगा. पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी अरेस्ट हो गया है. मेहुल चोकसी भारत से करीब 6391 किलोमीटर दूर बेल्जियम में छिपा था. उसे लगा कि भारत की गिरफ्तर से वह बहुत दूर है. पर भारत से ही एक ऐसा चक्रव्यूह रचा गया, जिसमें भगोड़ा फंस गया. खुद बेल्जियम की पुलिस ने भगोड़े हीरा कारोबारी कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया है. मेहुल चोकसी पर पीएनबी घोटाले से जुड़े बड़े वित्तीय घोटाले का आरोप है. वह भारतीय अधिकारियों से बचकर भाग रहा था. कभी वह एंटीगुआ गया तो कभी डोमिनिका छिपा. इसके बाद वह इलाज के लिए बेल्जियम में था. पर अब वह बहुत जल्द भारत की धरती पर अपनी गुहानों का हिसाब पाता दिखेगा. चलिए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.
- सूत्रों का कहना है कि मेहुल चोकसी बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था.मेहुल की पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं.
- बताया जा रहा है कि चोकसी ने ‘एफ रेजिडेंसी कार्ड’ हासिल करने के बाद बेल्जियम में रहना शुरू किया था. वह पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांटेड है. मेहुल चोकसी को 15 नवंबर, 2023 को बेल्जियम में निवास की अनुमति मिली थी.
- मेहुल चोकसी को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. उसके गिरफ्तारी की जानकारी आज मीडिया में आई है. अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर बेल्जियम ने मेहुल चोकसी को क्यों गिरफ्तार किया? तो इसका जवाब है भारत.
- जी हां, जैसे ही भारत को खबर लगी कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में है, जांच एजेंसियों को कान खड़े हो गएं. सीबीआई और ईडी ने तुरंत एक्शन लिया. बेल्जियम से संपर्क साधा और मेहुल चोकसी के कांड से अवगत कराया.
- ईडी और सीबीआई लगातार मेहुल चोकसी को लेकर बेल्जियम के टच में थी. ईडी और सीबीआई ने ही मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की रिक्वेस्ट की थी और इसी का नतीजा है कि मेहुल चोकसी अरेस्ट हुआ है. अब भारतीय जांच एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की तैयारी में जुट चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि भारत बहुत जल्द औपचारिक तौर पर मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग करेगा.
- CNN-News18 की मानें तो भारतीय एजेंसियों ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम सरकार से अनुरोध किया है. एजेंसियां भारत में मुकदमे का सामना कराने के लिए मेहुल चोकसी को भारत लाना चाहती है.
- मेहुल चोकसी की गिरफ्तार ऐसे वक्त में हुई है, जब बीते दिनों पीएम मोदी ने बेल्जियम के राजा से बात की थी. पीएम मोदी और बेल्जियम के राजा के बीच बातचीत तब हुई थी, जब भारत को भगोड़े के वहां होने की जानकारी मिली थी.
- सूत्रों का कहना है कि मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में रेजीडेंसी पाने के लिए कथित तौर पर भ्रामक और फेक दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, जिसमें अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता की जानकारी छुपाई. इससे पहले वह 2017 में उसने एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली थी.
- मेहुल चोकसी भारत का भगोड़ा हीरा व्यापारी है. वह भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है. उसके ऊपर अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 13500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan