मच्छर काटा, खुजली की…अब चल भी नहीं पा रही 9 साल की बच्ची, इस रेयर इंफेक्शन की हुई शिकार


Mosquito Bite Infection : मच्छर बेहद खतरनाक हैं. इनके काटने से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं. WHO के अनुसार, मच्छर हर साल दुनियाभर में करीब 7 लाख लोगों की मौत का कारण बनते हैं. ऑस्ट्रेलिया की एक 9 साल की बच्ची के साथ ऐसा हादसा हुआ, जो आम लोगों के लिए एक चेतावनी की तरह है.
हममें से ज्यादातर लोग मच्छर के काटने के बाद नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कभी-कभी यही छोटी-सी चीज बड़ी परेशानी बन सकती है. ऐसा ही हुआ उस बच्ची के साथ, जो मच्छर के काटने के बाद अब चल भी नहीं पा रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह भी पढ़ें : स्टंट कब डाला जाता है? दूर करें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और बाईपास सर्जरी का कंफ्यूजन
बच्ची को क्या हुआ
‘किड्सपॉट’ नाम की पेरेंटिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 9 साल की बच्ची एवा अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स के एक कैंपसाइट पर गई थी. वहां उसे एक मच्छर ने काट लिया. शुरुआत में तो सब कुछ नॉर्मल ही था, लेकिन जब बच्ची ने उस जगह को बार-बार खुजलाना शुरू किया, तो मामला बिगड़ने लगा.
बच्ची की मां बेक ने बताया कि उन्होंने उस खुजली को कम करने के लिए एंटीबैक्टीरियल मच्छर काटने वाली क्रीम लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद, अगले कुछ दिनों में हालत और खराब होती गई. बेक कहती हैं,’चौथे दिन तक वो निशान आकार में दोगुना-सख्त हो गया और पूरी तरह लाल दिखने लगा. बच्ची ने बताया कि उसे उस जगह दर्द भी हो रहा है.’
मामला हुआ गंभीर
एक रात में ही वो सूजन तीन गुना बढ़ गया और एवा के लिए चलना मुश्किल हो गया. इसके बाद जब परिवार को लगा कि बात गंभीर है, तो वे डॉक्टर के पास जाना चाहते थे, लेकिन आसपास के सभी डॉक्टर पहले से हफ्तों तक बुक थे. मजबूरी में उन्होंने एक ऑनलाइन नर्स से संपर्क किया. नर्स ने तुरंत सलाह दी कि बच्ची को अस्पताल लेकर जाएं.
डॉक्टर ने क्या बताया
अस्पताल में डॉक्टर ने जैसे ही बच्ची के घुटने के पीछे का वो संक्रमित हिस्सा देखा, तो वह भी चिंतित हो गया, क्योंकि वो जगह जोड़ (Joint) के पास थी और वहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है. जांच के बाद पता चला कि एवा को स्टैफ इन्फेक्शन हुआ है. इसके लिए उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और तीन दिन तक इलाज चला.
जब दवाएं काम नहीं आईं तो क्या हुआ
पहले दौर की एंटीबायोटिक दवाएं असर नहीं दिखा पाईं, और बाद में डॉक्टरों ने बताया कि एवा को MRSA नाम का इन्फेक्शन हो गया है. ये एक खास तरह का स्टैफ इन्फेक्शन होता है, जो एंटीबायोटिक दवाओं के खिलाफ बहुत रेसिस्टेंट (प्रतिरोधी) होता है.
इलाज के दौरान कितनी सावधानी रखनी पड़ी
एवा की मां बताती हैं, ‘इन्फेक्शन उसकी जांघ तक फैल गया था. त्वचा पूरी तरह लाल और गर्म हो गई थी. उसके लिम्फ नोड्स तक सूज गए थे. हमें सामान्य बैंड-एड नहीं, बल्कि बड़े हीलिंग पैड लगाने पड़ते थे इन्हें दिन में 2-3 बार बदलना होता था और ध्यान रखना होता था कि ये गीले न हों.’
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )