मौत से लड़ रही थी पत्नी, पति ने जो किया वो कर देगा भावुक, लोग बोले- प्यार…

Written by:

Last Updated:

Husband Wife Emotional Video: पति-पत्नी के रिश्ते पर भरोसा बढ़ाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पति अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल में खाना खिलाते और खुश करने की कोशिश कर रहा है.

मौत से लड़ रही थी पत्नी, पति ने जो किया वो कर देगा भावुक, लोग बोले- प्यार...

पति अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल में खाना खिलाते और खुश करने की कोशिश कर रहा है. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • पति ने बीमार पत्नी को अस्पताल में खाना खिलाया.
  • वीडियो में पति की देखभाल ने लोगों को भावुक किया.
  • वीडियो को 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

Husband Wife Emotional Video: पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर इन दिनों कई निराश करने वाली खबरें सामने आई है. अतुल सुभाष से लेकर मेरठ के सौरभ हत्याकांड में यह रिश्ता काफी बदनाम हुआ है. इस तरह की घटनाओं के बाद लगभग हर दिन ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही हैं. इस बीच एक ऐसी एक पति-पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पति-पत्नी के रिश्ते पर डगमगाता भरोसा एक बार फिर मजबूत होता दिखेगा.

सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति बुरे हालातों में भी अपनी पत्नी के लिए वो सब करने की कोशिश कर रहा है जो वो कर सकता है. पति-पत्नी का यह वायरल वीडियो देखकर आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे.

पढ़ें- बहन मौत से लड़ रही थी जंग, नन्हा भाई देखने पहुंचा अस्पताल और… दुलार देख आप भी रो पड़ेंगे

क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में हम एक महिला को अस्पताल के बिस्तर पर निश्चल लेटी हुई देख सकते हैं क्योंकि वह बहुत बीमार है. इस कठिन समय में उनके पति उनका साथ दे रहे हैं. चूंकि वह कुछ भी करने में असमर्थ है, इसलिए उसका पति उसे अपने हाथों से खाना खिलाता हुआ दिखाई देता है. पति महिला की अच्छे मूड में लाने के लिए अथक प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं, यहां तक ​​कि मुस्कुराते भी हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन कई लोगों ने इस वीडियो में अपनी पत्नी के साथ मजबूती से खड़े होने के लिए पति की तारीफ की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @phakt_tu_aani_mi द्वारा शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा था, “जीवनसाथी सुंदर होने के बजाय जिम्मेदार होना चाहिए.” वीडियो के वायरल होने के बाद से इसे 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

लोगों ने वीडियो पर खूब लुटाया प्यार
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने टिप्पणी की, “बिल्कुल सच है,” जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, “एक सच्चा साथी वह है जो कठिन समय में आपके साथ खड़ा होता है.” एक व्यक्ति ने कमेंट किया , “इसलिए आपको अपना साथी सोच-समझकर चुनना चाहिए.”

homenation

मौत से लड़ रही थी पत्नी, पति ने जो किया वो कर देगा भावुक, लोग बोले- प्यार…

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *