मंदिर को वक्फ की जमीन पर बताने की साजिश! MP ने लोकसभा में बताया कब्जे का प्लान
Last Updated:
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान खुद को वक्फ का पीड़ित बताया और दावा किया कि द्वारका के अम्बरहाई गांव में मंदिर की जमीन पर कब्जा हो रहा है.

लोकसभा में मंदिर को वक्फ की जमीन पर बताने की साजिश का दावा सांसद ने किया. (Image:AI)
हाइलाइट्स
- भाजपा सांसद ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान मंदिर की जमीन पर कब्जे का दावा किया.
- द्वारका के अम्बरहाई गांव में 500 साल पुराने मंदिर की जमीन पर विवाद.
- स्थानीय लोगों ने मंदिर की जमीन को वक्फ की बताने की साजिश का आरोप लगाया.
नई दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने खुद को वक्फ का पीड़ित बताया. द्वारका के अम्बरहाई गांव में सांसद कमलजीत सहरावत का घर है. उनके घर से 200 मीटर दूर बने मंदिर में लोग रोज आते हैं. उन्होंने दावा किया है कि कुछ लोग इस मंदिर की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने एक व्यक्ति को रखवाली के लिए वहां रखा है.
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि 1508 से यह मंदिर वहां है. 36 बिरादरी के लोग यहां सैकड़ों साल से पूजा करते आ रहे हैं. लेकिन डेढ़-दो साल पहले कुछ लोग आये और इस जमीन को वक्फ की बताने लगे. गांववालों ने बताया कि डीडीए ने यह जमीन ले ली थी लेकिन विनती करने पर मंदिर को वहीं रहने दिया. 1987 में डीडीए ने इस जमीन पर पार्क बनाया. लेकिन गांववालों की रिक्वेस्ट के बाद मंदिर अभी भी अस्तित्व में है. वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग इस जमीन को वक्फ की बताने की कोशिश में हैं. हालांकि मंदिर डीडीए की जमीन पर बना है, जहां डीडीए ने पार्क बनाया है. पार्क के पास ही सड़क के दूसरी तरफ कब्रिस्तान भी है.
Waqf Amendment Bill LIVE: ‘राम मंदिर में घोटाला’, AAP MP संजय सिंह के बयान पर राज्यसभा में बवाल
इसी तरह द्वारका सेक्टर 23 के पोचनपुर गांव में बने श्मशान घाट की जमीन पर भी स्थानीय लोगों का दावा है. यह जमीन डीडीए ने पार्क के रूप में बनाई थी. लेकिन लंबे समय से बने श्मशान घाट के लिए जगह दी. कुछ सालों से मुस्लिम समुदाय के लोग यहां नमाज पढ़ रहे हैं. श्मशानघाट के पुरोहित ने दावा किया कि ईद पर उनके आवास के बगल में नमाज पढ़ी गई. उन्हें आशंका है कि इस जमीन को भी वक्फ की बताने की साजिश हो रही है. यहां भी डीडीए ने पार्क बनाया है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan