मैदानी शहरों में दूसरे दिन भी चढ़ा तापमान, उत्तराखंड में बारिश पर क्या पूर्वानुमान?

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मैदानी शहरों में चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। प्रदेशभर के मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा हो रहा है। विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तापमान में उछाल दर्ज किया गया है।

अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिन के साथ ही रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। देहरादून में सोमवार के बाद लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।

यहां सोमवार के मुकाबले मंगलवार का तापमान .5 डिग्री सेल्सियस अधिक 37.5 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। देहरादून में पारे में और उछाल आने का पूर्वानुमान है।

यहां दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। इसी के साथ ही रात के तापमान में भी इजाफा होगा।

तराई में रातें भी हो रही गर्म

उत्तराखंड के मैदानी शहरों में पारे में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। दिन में तापमान में इजाफा के साथ ही लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, इसी के बीच रातों को भी पारे में उछाल के साथ लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

उत्तराखंड में 24 अप्रैल से है मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड के अधिकांश मैदानी शहरों में दिन और तापमान में कमी नहीं आएगी। लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी। लेकिन, उत्तराखंड में चढ़ते पारे के बीच एक राहत वाली न्यूज भी सामने आई है।

मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 23 अप्रैल से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम करवट ले सकता है।

www.livehindustan.com