मॉक ड्रिल कितने बजे शुरू होगी? कब बजेगा सायरन? कितनी देर तक चलेगी?

नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ पूरी सीमा पर भारी तनाव के हालात देखे जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दुश्मन के हमलों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. पहलगाम के हमले में 26 लोग मारे गए थे. बुधवार, 7 मई को भारत के 250 से अधिक जिलों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल होने जा रही है. सबसे बड़ा सवाल है कि देश में 250 जगहों पर ये मॉक ड्रिल कितने बजे से शुरू होगी और कब तक चलेगी.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मॉक ड्रिल का समय अलग-अलग शहरों में अलग- अलग हो सकता है. उदाहरण के लिए पटना में मॉक ड्रिल का समय शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक तय किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. दिल्ली में भी शाम 4 बजे मॉक ड्रिल को आयोजित किया जाएगा. सामान्य रूप से देश में सभी जगह पर मॉक ड्रिल शाम के समय 4 बजे से 7 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
सायरन कब बजेगा?
पटना में सायरन पहली बार शाम 6.58 पर बजेगा, फिर दूसरी बार 7.10 बजे बजेगा. दूसरे शहरों में सायरन मॉक ड्रिल शुरू होने के साथ बजेगा, जो आमतौर पर 2 मिनट तक चलेगा. सायरन की आवाज 120-140 डेसिबल की होगी और 2-5 किमी. के दायरे में सुनाई देगी.
मॉक ड्रिल कितनी देर तक चलेगी?
ज्यादातर जगहों पर मॉक ड्रिल 10 मिनट तक चलेगी. उदाहरण के लिए पटना में 7 बजे से 7.10 बजे तक मॉक ड्रिल चलेगी. सायरन का समय लगभग 2 मिनट होगा, लेकिन अभ्यास में आग बुझाने, रेस्क्यू ऑपरेशन, और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की प्रैक्टिस शामिल हो सकती है, जो कुल मिलाकर 5-10 मिनट ले सकती है.
आपके काम की 5 बातें
मॉक ड्रिल के दौरान निम्नलिखित बातें आपके लिए उपयोगी हो सकती हैं:
घबराएं नहीं, यह अभ्यास है
यह एक रिहर्सल है, जिसका उद्देश्य युद्ध या आपातकाल के समय तैयारी को बेहतर करना है. सतर्क रहें, लेकिन तनाव न लें.
सायरन सुनते ही सुरक्षित स्थान पर जाएं
सायरन बजने के बाद 5-10 मिनट में नजदीकी सुरक्षित स्थान (जैसे बंकर या मजबूत इमारत) पर पहुंचने की प्रैक्टिस करें.
ब्लैकआउट का पालन करें
कुछ शहरों में ब्लैकआउट (लाइट बंद करना) का अभ्यास होगा. निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रोशनी से बचें.
स्थानीय प्रशासन के निर्देश सुनें
अपने शहर के डीएम या सिविल डिफेंस कार्यालय से अपडेट लें, क्योंकि समय और प्रक्रिया में स्थानीय बदलाव हो सकते हैं.
इधर मॉक ड्रिल का ऐलान, वहां भागे-भागे ISI HQ पहुंचे शहबाज, 48 घंटे में क्या हुआ? फोटोज से समझें
आपातकालीन तैयारी सीखें
इस ड्रिल में आग बुझाने, रेस्क्यू, और महत्वपूर्ण जगहों में छिपने की ट्रेनिंग शामिल होगी. इन कौशलों को समझें और सीखें.
Credits To Live Hindustan