लूट कर ऑनलाइन कंपनी में बेच देते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार

Kanpur News – लूट कर ऑनलाइन कंपनी में बेच देते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार लूट कर ऑनलाइन कंपनी में बेच देते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 23 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
लूट कर ऑनलाइन कंपनी में बेच देते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार

कानपुर दक्षिण। राह चलते लोगों से मोबाइल लूट कर ऑनलाइन कंपनी को बेचने वाले दो लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई। लुटेरों की पहचान शिवकटरा निवासी जसप्रीत सिंह और काज़ीखेड़ा लालबंगला निवासी आयुष गुप्ता के रूप में हुई। डीसीपी साउथ ने प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी। डीसीपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि 16 अप्रैल को यशोदा नगर में पैदल जा रही एक युवती से मोबाइल लूट हुई थी। मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो स्कूटी से लूट कर भागते दो आरोपित नजर आए। 22 अप्रैल को दोपहर में सूचना मिली की सीओडी नाला रोड पर उसी हुलिए से मिलते जुलते दो लोग खड़े हैं। पुलिस ने पीछा किया तो युवक भागने लगे। उनका पीछा कर उन्हें जलकल पार्क के बंद पड़े कमरे के पीछे से गिरफ्तार किया गया। लुटेरों ने बताया कि वे लूट के मोबाइल को कैशिफाई स्टोर नाम की ऑनलाइन कंपनी को बेचते थे। यह कंपनी पुराने मोबाइल खरीदने-बेचने का काम करती है। मोबाइल बेचने से मिले पैसों को आरोपी मौज मस्ती के लिए इस्तेमाल करते थे। आरोपियों के पास से बरामद स्कूटी आयुष के पिता की है।