Live: पीयू हॉस्टल के छात्रों में बमबाजी और मारपीट, पाकिस्तानी झंडे को जलाया

Written by:

Last Updated:

Bihar Top News Live: पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास में फिर बवाल हुआ है. जानकारी के अनुसार, दो हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट और बमबाजी हुई है. मिंटू और कैवेंडीश हॉस्टल के छात्रों के आपस में भिड़ने की खबर है….और पढ़ें

Live: पीयू हॉस्टल के छात्रों में बमबाजी और मारपीट, पाकिस्तानी झंडे को जलाया

बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़िये.

मोतिहारी. मोतिहारी के छौड़ादानो थाना इलाके में आर्केस्ट्रा के नाम पर चार लड़कियों को बंधक रखने के मामले में नेपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बधक बनाई गई चारों महिला डांसरों को मुक्त कराया है.  छौड़ादानो प्रखंड के कथनॉतिया मठ के के पास जानकी म्यूजिकल ग्रुप ने चार लड़कियों को बंधक बनाकर रखा था, जिसकी सूचना पुलिस के बजाय स्थानीय लोगों को थी. नेपाल से लाई गई चार लड़कियों को डांसर के साथ-साथ उनको बंधक बनाया गया था, जिसकी सूचना लड़की के परिजनों ने नेपाल पुलिस को दी थी.बता दें कि मोतिहारी में बड़े पैमाने पर आर्केस्ट्रा का संचालन होता है, ऐसे में अभी भी कई और आर्केस्ट्रा संचालक लड़कियों को डांस करने के नाम पर उनका आर्थिक और मानसिक शोषण करते हैं. लेकिन इस बार मोतीहारी पुलिस के बजाय नेपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नेपाली लड़कियों को बंधक से मुक्त कराया है.

पाकिस्तानी झंडे को पैरों से कुचलकर जलाया
मुंगेर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विरोध में मुंगेर शहर में 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन मुंगेर विजय चौक प्रबंध समिति और मुंगेर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में हुआ और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान जहां लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी की गई. यात्रा में 100 फीट लंबा तिरंगा झंडा निकाला गया. इसकी शुरुआत बेकापुर स्थित विजय चौक से हुई.यात्रा बेकापुर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चौक, बाजा पट्टी, मुख्य बाजार, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक, लोहा पट्टी होते हुए वापस विजय चौक पर समाप्त हुई. यात्रा के समापन पर मौजूद लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को पैरों से कुचलकर जलाया. तिरंगा एकता यात्रा का आयोजन मुंगेर सेवा मंच ने किया. तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ यह तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

IOCL के पास देर रात एक घर में भीषण आग लगी
मोतिहारी.  रक्सौल के IOCL के पास देर रात एक घर में भीषण आग लग गई और लाखों का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और धू धू कर घर में रखे सामान जलकर खाक हो गये. बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल के हरैया थाना इलाके में आगलगी की घटना हो गई, जिसमें काफी नुकसान हुआ है.  स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर आग को बुझाने के लिए कोशिश की, लेकिन विशेष सफलता लोगों को नहीं मिल पाई और आग की लपटें काफी तेज थीं जिससे लोगों के बीच में डर का माहौल भी बना रहा.

homebihar

Live: पीयू हॉस्टल के छात्रों में बमबाजी और मारपीट, पाकिस्तानी झंडे को जलाया

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *